Bokaro: जिला प्रशासन छात्र-छात्राओं की सहूलियत, बेहतर शैक्षणिक वातारण एवं उनके सर्वांगिन विकास को लेकर सतत प्रयासरत हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार को जिला प्रशासन एवं पंजाब एंड सिंध बैंक के बीच मेमोरेंडम ऑफ़ अंडरस्टेंडिंग (एमओयू) पर हस्ताक्षर हुआ। पंजाब एंड सिंध बैंक जिले के 10 आंगनबाड़ी केंद्रों को माडल आंगनबाड़ी केंद्र के रूप में विकसित करेगी। इस कार्य को बैंक कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (सीएसआर) के तहत पूरी करेगी। समाहरणालय सस्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त विजया जाधव की उपस्थिति में जिला सीएसआर नोडल पदाधिकारी शक्ति कुमार एवं पंजाब एंड सिंध बैंक के जोनल प्रबंधक श्री समिंदर सिंह ने एमओयू पर हस्ताक्षर किया। मौके पर वित्त विभाग के पूर्व अधिकारी श्री विवेक सिंह उपस्थित थे। इन केंद्रों को किया जाएगा विकसित चास शहरी क्षेत्र के वार्ड सात के भालसुन्धा, वार्ड छह के न्यूपिनरगोडिया-2, वार्ड 22 के कुंवर सिंह कालोनी-1, वार्ड 27 के फेरी मुहल्ला-1, वार्ड 25 के यदुवंश नगर-2, माराफारी स्कूल समीप स्थित केंद्र,1बी धोबी लाईन, बसंती मोड़, कनारी झीकलप्पा एवं चोताटांड तुरी टोला के आंगनबाड़ी केंद्रों को माडल आंगनबाड़ी केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा।