Bokaro: बुधवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त विजया जाधव की उपस्थिति में बोकारो जिला प्रशासन और सीसीएल के बीच 111 करोड़ रुपये का मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (MOU) साइन किया गया। यह एमओयू क्षतिपूर्ति निवारण योजना (डैमेज रेमेडीशन प्लान) और प्राकृतिक एवं सामुदायिक संसाधन संवर्धन योजना (नेचुरल एंड कम्युनिटी रिसोर्स ऑग्मेंटेशन प्लान) के तहत हुआ।
इस योजना के तहत उपलब्ध 111 करोड़ रुपये की राशि का उपयोग सामुदायिक कल्याण और विकास परियोजनाओं में किया जाएगा। एमओयू पर हस्ताक्षर जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी सीएसआर श्री शक्ति कुमार और ढ़ोरी क्षेत्र, सीसीएल के महाप्रबंधक श्री रंजय सिन्हा ने किए।
इस अवसर पर सीसीएल की ओर से श्री शैलेश प्रसाद, परियोजना पदाधिकारी और नोडल पदाधिकारी (वन एवं पर्यावरण) एसडीओसीएम, श्री अच्युतानंद कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
यह एमओयू सीसीएल के चयनित ढ़ोरी ओपनकास्ट परियोजना, ढ़ोरी क्षेत्र से संबंधित है और इसका उद्देश्य प्राकृतिक संसाधनों के संवर्धन के साथ-साथ समुदाय के विकास को सुनिश्चित करना है।