Bokaro: धनबाद के सांसद ढुल्लू महतो ने शुक्रवार को दिल्ली में स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) के अध्यक्ष अमरेंदु प्रकाश से मुलाकात कर एक मांग पत्र सौंपा। उन्होंने धनबाद लोकसभा क्षेत्र की समस्याओं और विकास से जुड़ी मांगों पर चर्चा की।
सांसद ने बोकारो में स्टील ब्रिकी केंद्र की स्थापना का प्रस्ताव रखा। उन्होंने कहा कि वर्तमान में बोकारो स्टील प्लांट का स्टील गाजियाबाद और गोविंदगढ़ भेजा जाता है, जिससे स्थानीय उपभोक्ता वंचित रह जाते हैं। साथ ही, लंबी दूरी के परिवहन से लागत बढ़ जाती है।
महतो ने सुझाव दिया कि बोकारो में स्टील ब्रिकी केंद्र से स्थानीय व्यवसायियों को फायदा मिलेगा और आर्थिक विकास होगा। उन्होंने बोकारो स्टील प्लांट से जुड़ी अधिग्रहित भूमि के पुनः उपयोग और पुनर्वास का मुद्दा भी उठाया।