Bokaro: बोकारो दौरे पर आए झारखंड राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष जानकी प्रसाद यादव ने स्पष्ट किया कि चास नगर निगम समेत अन्य क्षेत्रों में चुनाव इस वर्ष नवंबर-दिसंबर में कराए जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि कोर्ट के निर्देश के बाद राज्य सरकार चुनाव को लेकर सक्रिय हो गई है और रिपोर्ट चुनाव आयोग को सौंपने की प्रक्रिया जारी है। Video-
चास और फुसरो में किया स्थलीय निरीक्षण
बुधवार को आयोग अध्यक्ष जानकी यादव के नेतृत्व में टीम ने चास नगर निगम के विभिन्न वार्डों और फुसरो नगर परिषद क्षेत्र के मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि चुनाव में देरी का मुख्य कारण ओबीसी आरक्षण से जुड़ा ट्रिपल टेस्ट था, जिसे अब अंतिम रूप दिया जा रहा है। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
बोकारो परिसदन में समीक्षा बैठक आयोजित
इसी दिन बोकारो परिसदन सभागार में आयोग की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इसमें आयोग अध्यक्ष जानकी यादव की अध्यक्षता में तथा सदस्यों श्री नरेश वर्मा, श्री लक्ष्मण यादव और नंद किशोर मेहता की उपस्थिति में पिछड़ा वर्ग से संबंधित विभिन्न मामलों की विस्तार से समीक्षा की गई।
स्थानीय लोगों ने किया गर्मजोशी से स्वागत
बोकारो पहुंचने पर स्थानीय समर्थकों और नागरिकों ने आयोग के पदाधिकारियों का फूल-मालाओं से स्वागत किया। जानकी यादव ने भरोसा जताया कि सभी प्रक्रियाएं समय पर पूरी होंगी और चुनाव आयोग अंतिम निर्णय लेकर तिथि घोषित करेगा। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
#BokaroElection2025, #TripleTest, #ChasNagarNigam, #OBCReservation, #JanakiYadav, #JharkhandPolitics