Bokaro: चास नगर निगम क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति सुधार को लेकर उपायुक्त अजय नाथ झा ने समीक्षा बैठक की। उन्होंने विजया दशमी तक वाटर ट्रीटमेंट प्लांट को डेडिकेटेड बिजली आपूर्ति से जोड़ने का निर्देश दिया। बैठक में छूटे मोहल्लों तक पाइपलाइन बिछाने, गरगा नदी में बिना शोधन गंदा पानी न जाने देने और नदी किनारे पौधरोपण कर स्वच्छता व संरक्षण सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया।
वाटर ट्रीटमेंट प्लांट को समर्पित बिजली आपूर्ति का निर्देश
बैठक में उपायुक्त ने विशेष रूप से चास वाटर ट्रीटमेंट प्लांट (WTP) को डेडिकेटेड विद्युत आपूर्ति से जोड़ने की समस्या की समीक्षा की। कार्यपालक अभियंता ने बताया कि सब-स्टेशन का कार्य पूर्ण है, लेकिन दुग्धा से 33 केवी लाइन खींचने के लिए रेलवे से NOC न मिलने के कारण कार्य रुका हुआ है।

मौके पर ही उपायुक्त ने धनबाद मंडल के मंडल रेल प्रबंधक अखिलेश मिश्रा से बातचीत कर समाधान की पहल की। रेलवे अधिकारियों ने जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया। उपायुक्त ने निर्देश दिया कि ऑनलाइन आवेदन तुरंत रेलवे पोर्टल पर किया जाए और रेलवे प्रतिनिधि दो दिनों में प्रक्रिया पूरी कर NOC जारी करें।
विजया दशमी तक काम पूरा करने का लक्ष्य
उपायुक्त ने कहा कि NOC प्राप्त होते ही रविवार से कार्य प्रारंभ कर दिया जाए और किसी भी स्थिति में विजया दशमी तक WTP को समर्पित बिजली आपूर्ति सुनिश्चित हो। उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी दी कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी ताकि नगर क्षेत्र में जलापूर्ति निर्बाध रूप से हो सके।
छूटे मोहल्लों तक पहुंचे पेयजल
उपायुक्त ने कार्यरत एजेंसियों, विशेषकर जुडको को निर्देश दिया कि जिन कॉलोनियों और मोहल्लों में अब तक पाइपलाइन का काम अधूरा है, उसे जल्द पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी बस्ती को पेयजल सुविधा से वंचित नहीं रहने दिया जाएगा।
नदी संरक्षण और स्वच्छता पर सख्ती
उपायुक्त ने अपर नगर आयुक्त को स्पष्ट निर्देश दिया कि शहर का गंदा पानी बिना शोधन के गरगा नदी में न जाए। केवल फिल्टर और ट्रीटमेंट के बाद ही पानी नदी में प्रवाहित किया जाए। साथ ही, नदी किनारे पौधरोपण कर उसे हरित और स्वच्छ बनाने की कार्रवाई तेज करने के निर्देश भी दिए।
