Bokaro: बोकारो के कसमार प्रखंड के दांतु डाक बंगला के पीछे आज एक अज्ञात व्यक्ति पेड़ से कपड़े के फंदे से लटका मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की सूचना क्षेत्र के मुखिया चंद्रशेखर नायक ने दी थी।
पहचान और मौत का कारण अभी अनिश्चित
अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। यह घटना आत्महत्या है या हत्या, इसे लेकर स्पष्ट नहीं है। क्षेत्र में इस मामले को लेकर चर्चा का बाजार गर्म है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
मौत के सही कारण का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगा। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और अन्य सवालों के जवाब तलाशने में जुटी है। घटना के बाद इलाके में भय का माहौल बन गया है।

