Hindi News

राष्ट्रव्यापी हड़ताल: बोकारो में असर नहीं, बेरमो में दिखा विरोध


Bokaro: केंद्रीय ट्रेड यूनियनों और संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा 9 जुलाई को बुलाई गई देशव्यापी आम हड़ताल का बोकारो स्टील सिटी में खास असर नहीं दिखा। भारी बारिश के बावजूद कुछ समर्थक थोड़े समय के लिए सड़क पर उतरे और झंडा लेकर प्रदर्शन किया। हालांकि, बोकारो स्टील प्लांट में उत्पादन पूरी तरह सामान्य रहा। बैंक ऑफ इंडिया की सिटी सेंटर शाखा के सामने बैंक कर्मियों ने भी प्रदर्शन कर विरोध दर्ज कराया।

वहीं, बेरमो अनुमंडल में हड़ताल का आंशिक असर जरूर देखा गया। यहां तीनों क्षेत्रों में हड़ताल समर्थक सुबह से ही सक्रिय दिखे। उन्होंने केंद्र सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और सड़कों पर यातायात बाधित करने का प्रयास किया।

नेताओं ने आरोप लगाया कि सरकार 44 श्रम कानूनों को खत्म कर केवल चार नए कानून लागू करने की योजना बना रही है, जिससे श्रमिकों के अधिकार प्रभावित होंगे। इसके अलावा, सरकारी क्षेत्रों में तेज़ी से बढ़ते निजीकरण का भी जमकर विरोध किया गया।

हड़ताल के समर्थन में एक्टू कार्यकर्ताओं ने बेरमो रेलवे स्टेशन पर मालवाहक रेलगाड़ियों को करीब डेढ़ घंटे तक रोके रखा, जिससे कोयला परिवहन बाधित हुआ। बेरमो क्षेत्र में बोकारो शहरी क्षेत्र की तुलना में हड़ताल का असर अधिक देखने को मिला।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!