Bokaro: झारखण्ड सरकार और बोकारो जेनरल अस्पताल के संयुक्त प्रयास से एनसीडी (Non-Communical Disease) क्लीनिक का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. अभय भूषण प्रसाद और मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. बी.बी. करूणामय ने संयुक्त रूप से फीता काटकर क्लीनिक का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में नोडल पदाधिकारी एनसीडी डॉ. सुधा सिंह और आरसीएच पदाधिकारी डॉ. सेलीना टूडू भी उपस्थित थे।

उपशीर्षक: नि:शुल्क स्वास्थ्य स्क्रीनिंग सुविधा
डॉ. अभय भूषण प्रसाद ने बताया कि यह पूरे झारखण्ड का पहला एनसीडी क्लीनिक है, जो किसी पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग अस्पताल में संचालित किया जा रहा है। इसके माध्यम से बोकारो जेनरल अस्पताल में आने वाले सभी मरीजों को मधुमेह, उच्च रक्तचाप और मुंह के कैंसर की स्क्रीनिंग नि:शुल्क दी जाएगी। यह पहल मरीजों को समय पर रोग की पहचान और उपचार में मदद करेगी।
उपशीर्षक: सेक्टर एरिया के लोगों को मिलेगा सीधे लाभ
डॉ. बी.बी. करूणामय ने बताया कि इस क्लीनिक से सेक्टर एरिया की लगभग 1 लाख 88 हजार की जनसंख्या को सीधे लाभ मिलेगा। साथ ही, क्लीनिक में मधुमेह और उच्च रक्तचाप के मरीजों की नियमित जांच सुनिश्चित की जाएगी।
उपशीर्षक: कार्यक्रम में शामिल अन्य प्रमुख लोग
उद्घाटन समारोह में जिला कार्यक्रम सहायक आरती कुमारी मिश्रा, जिला परामर्शी मो. असलम (तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम, बोकारो), असीम कुमार सहित अन्य स्वास्थ्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
