Bokaro: अपने बेहतरीन शिक्षा के लिए जाना जाने वाला झारखण्ड का बोकारो फिर चर्चे में है। बोकारो के बच्चो ने इस साल फिर मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम (नीट) में कमाल कर दिया। राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) -यूजी 2022 में शहर के नामी छह स्कूलों के 110 से अधिक छात्रों ने अपनी उत्कृष्टता साबित की है।
राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) द्वारा नीट का परिणाम बुधवार को घोषित होते ही स्कूलों में ख़ुशी की लहर दौड़ गई। शहर के कई छात्रों ने भारत में एमबीबीएस और बीडीएस पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए अच्छे प्रतिशत के साथ प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण की है।
बोकारो के स्कूलों ने एक बार फिर अपनी गुणात्मक शिक्षा का दबदबा साबित किया है। बता दें, बोकारो के स्कूलों से हर साल भारी तादाद में बच्चे JEE MAIN और NEET की परीक्षा में सफल होते है। इसका श्रेय यहां के स्कूल और कोचिंग संस्थान दोनों को जाता है।
इस साल शहर के इन प्रतिष्ठित स्कूलों से इतने स्टूडेंट्स नीट में सफल हुए :
शहर के गुरु गोबिंद सिंह पब्लिक स्कूल ने दावा किया कि उसके 31 छात्रों ने NEET प्रवेश परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। स्कूल के प्रिंसिपल सौमेन चक्रवर्ती ने कहा, “सफल छात्रों में से 10 छात्रों ने अच्छे पर्सेंटाइल के साथ प्रवेश परीक्षा पास की है।” अच्छे पर्सेंटाइल हासिल करने वाले छात्र हैं- पीयूष मोदी (489 अंक), नेहा भारती (459 अंक), चंद्रक्षी कुमारी (343 अंक), अनुप्रिया कुमारी (300 अंक), आयुष कुमार, अन्नू झा, युवराज सिंह और अन्य।
दिल्ली पब्लिक स्कूल, बोकारो के कम से कम 21 छात्रों ने NEET UG 2022 में सफलता पाई है। इसमें पुराने बैच के छात्र भी शामिल हैं। डीपीएस छात्रों में से अतिथि चौहान एआईआर 2058, अतहर कैफ एआईआर 746 (कैट) और आयुष अमलान एआईआर 763 (कैट) ने इस परीक्षा में अपने स्कूल में टॉप पर रहे। डीपीएस के प्राचार्य ए एस गंगवार ने छात्रों को उनकी उल्लेखनीय उपलब्धि पर बधाई दी।
चिन्मय विद्यालय के छात्रों ने भी इस प्रतिष्ठित मेडिकल प्रवेश परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन किया है। 25 से अधिक छात्रों ने परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। चिन्मय के चार छात्रों को आल इंडिया रैंक 5300 से नीचे है। अपूर्वा सिंह ने राष्ट्रीय स्तर पर 3346वीं रैंक हासिल कर स्कूल में टॉप किया है। उन्हें सामान्य वर्ग में 1868वां स्थान मिला है। संजय कुमार महतो ने AIR 5277 ओबीसी श्रेणी 1808 प्राप्त किया है। संजय कुमार महतो को इसी वर्ष एक और सफलता मिली है, उन्हें JEE MAINS में 98 से अधिक परसेंटाइल प्राप्त हुआ है।
अयप्पा पब्लिक स्कूल के 24 छात्रों भी मेडिकल एंट्रेंस टेस्ट में सफल रहे। परीक्षा उत्तीर्ण करने वालों में से पांच छात्रों ने आल इंडिया रैंक में 500 से अधिक अंक प्राप्त किए। छात्रों में सबसे ज्यादा स्कोर करने वाले सरबशीश रोशन 97.9429 पर्सेंटाइल और 571 अंक, विष्णु एम नायर 97.6055 और एमडी वारिस 97.6 प्रतिशत है। अयप्पा पब्लिक स्कूल के निदेशक एस एस महापात्रा ने कहा, “चूंकि पिछले साल की कट ऑफ 138 की तुलना में इस साल कट ऑफ अंक 117 है, इसलिए हम अपने स्कूल से अच्छे परिणामों की उम्मीद कर रहे हैं।”
एमजीएम हायर सेकेंडरी स्कूल के 10 छात्रों ने नीट यूजी 2022 में अच्छा पर्सेंटाइल हासिल किया। ऋषि रंजन ने एमजीएम स्कूल में सबसे ज्यादा 99.53 पर्सेंटाइल और एआईआर-7914 रैंक हासिल किया। छात्रों की सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए प्राचार्य एफआर. रेजी सी. वर्गीज ने सभी छात्रों और शिक्षकों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
पेंटेकोस्टल असेंबली स्कूल, बोकारो के आठ से अधिक छात्रों ने हाई पर्सेंटाइल के साथ नीट में सफलता पाई है। स्कूल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, सफल छात्रों में दिव्यांशु राज, (सीआर- 5512), इशिका राणा (सीआर- 20288), नंदिनी निश्चल, इरेशा राणा, ईशा रॉय, मनीष आर्यन, अनन्या कुमारी और अभिनव कुमार है।