Hindi News

Bokaro: शांतिपूर्ण और कदाचार रहित माहौल में संपन्न हुई NEET (यूजी) परीक्षा


Bokaro: रविवार को राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एन.टी.ए.) द्वारा आयोजित नीट (यूजी) परीक्षा 2025 कदाचार रहित – शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई। सुबह 10 बजे से ही जिले के परीक्षा केंद्रों के बाहर परीक्षार्थियों एवं उनके अभिभावकों की भीड़ जुटने लगी थी। एन.टी.ए. से प्राप्त निर्देशानुसार परीक्षा केंद्रों में परीक्षार्थियों का प्रवेश पूर्वाह्न 11.00 से 1.30 बजे तक दिया गया। सभी परीक्षार्थियों ने क्रमवार परीक्षा केंद्र में प्रवेश के बाद निबंधन कराया एवं बायोमेट्रिक अटेंडेंस के बाद परीक्षा कक्ष में गये। ससमय परीक्षा शुरू हुआ।

उधर,उपायुक्त विजया जाधव ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया। उन्होंने केंद्राधीक्षकों – दंडाधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिया। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एन.टी.ए) द्वारा जारी गाइडलाइन का अक्षरशः कड़ाई से अनुपालन को कहा।

जिले के सभी परीक्षा केंद्रों पर वरीय पदाधिकारी, दंडाधिकारी एवं पुलिस बल तैनात रहें। नियंत्रण कक्ष में भी पदाधिकारी दिन भर मुस्तैद रहें। जिले में नीट (यूजी) परीक्षा 2025 में कुल 2880 परीक्षार्थी शामिल होने थे, जिसमें 2804 परीक्षार्थी शामिल हुए एवं 76 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहें।

जानकारी हो कि, नीट परीक्षा को लेकर जिले में 08 परीक्षा केंद्र क्रमशः पीएमश्री पंचान्न राजबाला प्लस टू हाई स्कूल सतनपुर, डिस्ट्रिक्ट रामरूद्रा सीएम एसओई चास बोकारो, केंद्रीय विद्यालय नंबर वन सेक्टर फोर, महावीर जी प्लस टू हाई स्कूल बिजुलिय़ा, केंद्रीय विद्यालय सीटीपीएस चंद्रपुरा बोकारो, अपग्रेडेड राजकीयकृत प्लस टू हाई स्कूल लकरखंदा,पीएम केंद्रीय विद्यालय नंबर 03 एवं प्लस टू हाई स्कूल पेटरवार को बनाया गया था।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!