Bokaro Steel Plant (SAIL) Hindi News

BGH में लापरवाही: रात में खाली मिला एक्स-रे विभाग, गंभीर मरीज लौटने को हुए मजबूर


Bokaro: बोकारो जनरल अस्पताल (BGH) की चिकित्सा व्यवस्था पर सवाल खड़ा करने वाली एक और घटना बुधवार रात घटी। अस्पताल के इमेजिंग एवं संबद्ध सेवाएं विभाग (X-Ray विभाग) में गंभीर मरीज को लाने पर भी कोई स्टाफ मौजूद नहीं था। इस घटना ने न केवल मरीजों की सुरक्षा बल्कि अस्पताल की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े कर दिए। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

खाली पड़ा एक्स-रे विभाग, रिटायर्ड ईडी की पत्नी बनीं शिकार
रात करीब 10 बजे रिटायर्ड ईडी अपनी पत्नी को, जिनकी हालत गंभीर थी, ट्रॉली पर लेकर एक्स-रे विभाग पहुंचे। लेकिन वहां न तो कोई डॉक्टर था और न ही कोई अन्य स्टाफ। काफी देर इंतजार के बाद भी जब कोई नहीं आया, तो मजबूर होकर वह अपनी पत्नी को बिना एक्स-रे कराए ICU में भर्ती कराने चले गए।

बताया गया कि महिला की तबियत अचानक बिगड़ने पर उन्हें BGH की कैजुअल्टी में लाया गया। वहां डॉक्टरों ने तुरंत इलाज शुरू किया और स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उन्हें ICU में भर्ती करने का निर्देश दिया। ICU ले जाते समय एक्स-रे कराने को कहा गया, लेकिन विभाग में स्टाफ न होने के कारण यह संभव नहीं हो सका। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

वरिष्ठ डॉक्टरों ने संभाली स्थिति
ICU में भर्ती के बाद, रिटायर्ड ईडी ने वहां के डॉक्टरों को एक्स-रे न होने की स्थिति से अवगत कराया। इसके बाद वरिष्ठ डॉक्टर मौके पर पहुंचे। उन्होंने एक्स-रे विभाग को खाली पाया। ड्यूटी रोस्टर की जांच की गई और तुरंत संबंधित कर्मियों को बुलाया गया। वरिष्ठ डॉक्टर ने मौके पर ही स्थिति संभालने का प्रयास किया, लेकिन अस्पताल की इस लापरवाही ने मरीजों की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता खड़ी कर दी। विभाग में MRI और CT स्कैन जैसी करोड़ों की मशीनें लगी हुई हैं।

गंभीर मरीजों के लिए खतरा
BGH जैसे प्रतिष्ठित अस्पताल में इस तरह की लापरवाही मरीजों के जीवन के लिए खतरा बन सकती है। एक्स-रे जैसे आवश्यक परीक्षण के बिना इलाज करना न केवल मरीजों की सेहत के साथ खिलवाड़ है बल्कि अस्पताल की प्रबंधन व्यवस्था की विफलता को भी उजागर करता है। गंभीर मरीजों को लौटना अस्पताल की साख पर बट्टा लगाने जैसा है। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

क्या होगी जिम्मेदारों पर कार्रवाई ?
यह मामला सामने आने के बाद अस्पताल प्रबंधन हरकत में आया है, लेकिन क्या दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी ? इस सवाल का जवाब हर कोई जानना चाहता है। बीजीएच की चिकित्सा सेवाओं की यह स्थिति पहली बार नहीं है। इससे पहले भी ऐसी कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या इस घटना के बाद चिकित्सा सेवाओं में सुधार होता है या यह मामला भी दबकर रह जाएगा। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

बीएसएल के चीफ ऑफ़ कम्युनिकेशन मणिकांत धान ने कहा – अस्पताल प्रबंधन ने फिलहाल इस मामले में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।

Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

#Bokaro, #BGHNegligence, #HospitalCrisis, #XRayDepartment, #PatientSafety, #HealthcareIndia, #MedicalNegligence


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!