Bokaro: लगातार मिल रही शिकायतों के बाद, बोकारो कैंप 2 स्थित सदर अस्पताल का शुक्रवार को विधायक श्वेता सिंह ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल परिसर में गंदगी और अव्यवस्था देखकर विधायक ने कड़ी नाराज़गी जताई। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि एक सप्ताह के भीतर अस्पताल परिसर की गंदगी पूरी तरह साफ होनी चाहिए।
जनता के स्वास्थ्य पर खतरा
विधायक ने कहा कि यह झारखंड सरकार का अस्पताल आम जनता की सेवा के लिए है। यदि यहां इस प्रकार के “नरकीय हालात” बने रहेंगे तो मरीजों को इलाज के बजाय और बीमारियों का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने साफ कहा कि अस्पताल का अस्वच्छ माहौल सीधे-सीधे जनस्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा है।

सरकारी कर्मचारियों को कर्तव्य की याद दिलाई
निरीक्षण के दौरान श्वेता सिंह ने कहा कि सरकार से वेतन पाने वाले हर सरकारी कर्मी की पहली जिम्मेदारी जनता की सेवा है। यदि आप अपने कार्यों में लापरवाही करेंगे तो यह सीधे तौर पर जनहित के साथ अन्याय होगा। उन्होंने कहा—“जनता की सेवा ही आपका पहला धर्म है।”
साफ-सफाई और मरीजों के अधिकार पर जोर
विधायक ने मौके पर अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि अस्पताल में स्वच्छता, दवाइयों की उपलब्धता और मरीजों के साथ सम्मानजनक व्यवहार कोई विशेष सुविधा नहीं बल्कि उनका अधिकार है। उन्होंने कहा कि इन सभी व्यवस्थाओं को तत्काल सुधारा जाए।
