Bokaro: शहर में कानून-व्यवस्था को और अधिक मजबूत करने तथा अपराध पर प्रभावी नियंत्रण (Crime Control) स्थापित करने की दिशा में बोकारो पुलिस ने एक अहम पहल की है। इसी क्रम में शनिवार को पुलिस अधीक्षक बोकारो हरविंदर सिंह ने पुलिस केंद्र से ‘रक्षक राइडर्स’ को हरी झंडी दिखाकर रात्रि गश्ती के लिए रवाना किया। मोटरसाइकिल से लैस यह विशेष दस्ता शहर के संवेदनशील इलाकों में सक्रिय रहकर सुरक्षा व्यवस्था को नई गति देगा।
नागरिक निश्चिंत होकर
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसपी हरविंदर सिंह ने कहा, “रात्रि गश्ती का उद्देश्य केवल अपराध रोकना नहीं, बल्कि आम नागरिकों के मन में सुरक्षा और भरोसे की भावना पैदा करना है। ‘रक्षक राइडर्स’ लगातार संवेदनशील क्षेत्रों में गश्त करेंगे, ताकि असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखी जा सके और किसी भी घटना पर त्वरित कार्रवाई हो सके।” उन्होंने स्पष्ट किया कि पुलिस की मौजूदगी दिखने से अपराधियों का मनोबल टूटेगा और नागरिक निश्चिंत होकर अपने दैनिक जीवन को जी सकेंगे।
“पुलिस और जनता के सहयोग से ही सुरक्षित शहर का निर्माण संभव है। आमजनों की सतर्कता हमारी सबसे बड़ी ताकत है।”
SP Bokaro
बोकारो पुलिस की अपील-
बोकारो पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे अपने घर, दुकान और प्रतिष्ठानों को सुरक्षित रूप से ताला बंद रखें, सीसीटीवी कैमरा और पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था करें तथा रात के समय संदिग्ध व्यक्तियों या गतिविधियों पर नजर रखें। किसी भी संदिग्ध व्यक्ति, वाहन या घटना की सूचना तुरंत नजदीकी थाना या डायल 112 पर देने का आग्रह किया गया है। साथ ही किरायेदारों और घरेलू सहायकों का सत्यापन कराने तथा बाहर जाते समय थाना को सूचना देने की भी सलाह दी गई है। See Video-

शहर के इन थानों के पुलिस अधिकारी मौजूद रहे
पुलिस का मानना है कि नागरिकों का छोटा-सा सहयोग भी बोकारो को सुरक्षित और अपराधमुक्त शहर बनाने में बड़ी भूमिका निभा सकता है।इस अवसर पर शहरी क्षेत्र के कई वरिष्ठ पुलिस पदाधिकारी उपस्थित रहे, जिनमें अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चास प्रवीण कुमार सिंह, नगर पुलिस उपाधीक्षक आलोक रंजन, मुख्यालय डीएसपी अनिमेष गुप्ता, यातायात डीएसपी विद्या शंकर तथा पुलिस केंद्र बोकारो के परिचारी प्रवर प्रणव कुमार शामिल थे। इसके अलावा बीएस सिटी, सेक्टर 4, 6, 12, हरला, चास, बालिडीह, चीराचास सहित विभिन्न थाना एवं ओपी के थाना प्रभारी भी मौजूद रहे।

