Bokaro: जिले में महिला उद्यमिता को नई दिशा देने के लिए प्रशासन और बैंकों ने मिलकर कदम बढ़ाया है। मंगलवार को नावाडीह प्रखंड में “इंडिविजुअल विमेन इंटरप्राइज (मुद्रा)” पर एक विशेष एक्सपोजर विजिट आयोजित की गई। उप विकास आयुक्त महोदया के निर्देश पर हुए इस कार्यक्रम में बेरमो, गोमिया, नावाडीह और चंद्रपुरा प्रखंडों के बैंक शाखा प्रबंधकों ने हिस्सा लिया। तीन अलग-अलग टीमों ने बारीडीह, चिरूडीह और सहरिया पंचायतों का दौरा किया।

एसएचजी दीदियों और महिला उद्यमियों से संवाद
दौरान भ्रमण, बैंक अधिकारियों ने स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) की दीदियों और महिला उद्यमियों से सीधा संवाद किया। महिलाओं ने अपने लघु उद्योग, आजीविका गतिविधियों और सामुदायिक उद्यमों की जानकारी साझा की, जिससे उनके संघर्ष और उपलब्धियों का अनुभव सामने आया।
महिला उद्यमिता को बढ़ावा देने का भरोसा
बैंक प्रबंधकों ने स्पष्ट किया कि महिला उद्यमियों को समय पर और आसान ऋण सुविधा उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने आश्वासन दिया कि भविष्य में भी हरसंभव सहयोग दिया जाएगा ताकि महिलाएं और अधिक आत्मनिर्भर बन सकें।
आत्मनिर्भरता की दिशा में कदम
अधिकारियों का मानना है कि यह पहल न केवल ग्रामीण महिलाओं की आजीविका को सशक्त करेगी बल्कि स्थानीय स्तर पर रोजगार और लघु उद्योगों को भी बढ़ावा देगी।
