Bokaro: बोकारो स्टील टाउनशिप के ओल्ड सिटी सेंटर में बुधवार से तीन स्थानों को पेड पार्किंग जोन घोषित कर दिया गया। खट्टा-मीठा के सामने एगरोल ठेला स्थल, उसके बगल का मार्केट जहां अतिक्रमित दुकानें लगी हैं, और पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के सामने शराब दुकान वाली साइड-इन तीनों जगहों को बीएसएल नगर प्रशासन ने पेड पार्किंग क्षेत्र बनाया है।
पार्किंग शुल्क 10 और 5 रुपये तय
बीएसएल के नगर प्रशासन विभाग के चीफ जनरल मैनेजर (CGM) कुंदन कुमार ने इसका विधिवत उद्घाटन किया। उन्होंने बताया कि चार पहिया वाहनों के लिए 10 रुपये और दो पहिया के लिए 5 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है। इससे बीएसएल की आय में वृद्धि होगी और वाहनों की सुरक्षा भी सुनिश्चित होगी।
पहले ही कई क्षेत्रों में लागू है प्रणाली
नया सिटी सेंटर यानी मानसरोवर और चिकन माफिया के सामने वाले क्षेत्र में पहले ही पेड पार्किंग प्रणाली लागू की जा चुकी है। अब ओल्ड सिटी सेंटर को शामिल करने से टाउनशिप में पार्किंग व्यवस्था अधिक संगठित हो जाएगी।
दुकानदारों ने जताया विरोध
हालांकि, सिटी सेंटर के वैध दुकानदार इस निर्णय का विरोध कर रहे हैं। उनका कहना है कि पेड पार्किंग से उनके व्यापार पर प्रतिकूल असर पड़ेगा। दुकानदारों ने यह भी दावा किया कि पहले से ही सेक्टर-5 हटिया और मानसरोवर एरिया में पेड पार्किंग से ग्राहक कम हो गए हैं, और अब ओल्ड सिटी सेंटर में भी यही समस्या बढ़ेगी।
लोगों ने उठाए सवाल
स्थानीय लोगों ने यह सवाल भी उठाया है कि क्या नगर प्रशासन पेड पार्किंग जोन में खड़े ठेलेवालों और अवैध दुकानदारों से भी शुल्क वसूलेगा या उन्हें हटाने की कार्रवाई करेगा।

