Hindi News

क्रूड स्टील उत्पादन में Bokaro Steel Plant की नई सफलता


Bokaro: बोकारो स्टील प्लांट के एसएमएस-II एवं सीसीएस विभाग ने एक दिन में 47 हीट के साथ 13281 टन क्रूड स्टील का उत्पादन कर नया रिकॉर्ड बनाया। इससे पहले, 20 अक्टूबर 2022 को 46 हीट के साथ 12880 टन क्रूड स्टील उत्पादन का रिकॉर्ड बना था।  मासिक उत्पादन में भी ऐतिहासिक उपलब्धि

एसएमएस-II एवं सीसीएस विभाग ने जनवरी 2025 में 337500 टन क्रूड स्टील का उत्पादन कर पूरे सेल में मासिक उत्पादन का नया कीर्तिमान स्थापित किया था।

प्रबंधन ने दी बधाई

कार्यकारी निदेशक प्रभारी सी.आर. महापात्रा सहित बोकारो स्टील के शीर्ष प्रबंधन ने मुख्य महाप्रबंधक (एसएमएस-II एवं सीसीएस) श्री अरविंद कुमार और उनकी टीम को इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर बधाई दी। उन्होंने सहयोगी विभागों और संविदा कर्मियों के योगदान की भी सराहना की।

#BokaroSteelPlant ,#SteelProduction ,#RecordBreaking ,#SMSII ,#CCS ,#SAIL


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!