Bokaro: बोकारो इस्पात नगरी में हो रही बिजली की चोरी को रोकने के लिए बीएसएल प्रबंधन ने कड़ा रुख अपनाना शुरू कर दिया है। बीएसएल (SAIL-BSL) के टाउनशिप इंजीनियरिंग इलेक्ट्रिकल (TE) डिपार्टमेंट में पिछले कई वर्षों से जमे हुए अधिकारियों का ट्रांसफर प्लांट के अंदर कर दिया गया है।
बोकारो इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी अमरेंदु प्रकाश ने एक स्ट्रेटजी के तहत नई टीम को प्लांट और टाउनशिप के बिजली विभागों में पदस्थापित किया है। नगर में बिजली व्यवस्था को सुदृढ़ करने का काम शुरू हो चुका है। इसके अलावा बिजली की चोरी रोकना एक बहुत बड़ी चुनौती है। यह बताया जा रहा है कि नई टीम एक रणनीति तैयार करेगी और प्रबंधन की उम्मीदों पर खरी उतरेगी।
TE इलेक्ट्रिकल के GM संजय कुमार सहित अन्य अधिकारियों को प्लांट के अंदर ट्रांसफर कर दिया गया है। वहीं प्लांट के अंदर के होनहार अधिकारियों को TE इलेक्ट्रिकल की जिम्मेवारी दी गई है। शहर में बिजली व्यवस्था को सुदृढ़ करने के साथ-साथ अतिक्रमण से हो रहे बीएसएल को हर माह लाखों के नुकसान को बचाने की भी जिम्मेदारी अब यह नए पदस्थापित अधिकारियों के कंधे पर होगी।
कुछ दिनों पूर्व, अपनी सूझबूझ से छोटा सा यंत्र ईजाद कर प्लांट के लाखों रुपए बचाने के लिए चर्चा में आए कैपिटल रिपेयर (CR) इलेक्ट्रिकल डिपार्टमेंट के राजुल हरकर्णी अब बीएसएल के T E इलेक्ट्रिकल डिपार्टमेंट के नए जनरल मैनेजर (GM) बनाए गए है। पहले भी बीएसएल के टॉप मैनेजमेंट ने हरकर्णी को टाउनशिप डेवलपमेंट के कई कमेटियों में मेंबर बना कर रखा है। नई टीम के अन्य अधिकारी भी अपने डिपार्टमेंट्स में बढ़िया प्रदर्शन कर रहे थे। यह वह अधिकारी जिनको बीएसएल प्रबंधन ने आज सोमवार को ट्रांसफर किया है :