Bokaro: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने सोमवार को झारखण्ड के बोकारो सहित चार राज्यों में 19 स्थानों पर छापेमारी की और प्रतिबंधित इस्लामिक स्टेट आतंकवादी संगठन के बल्लारी मॉड्यूल के आठ गुर्गों को गिरफ्तार किया, जिसमें इसके नेता मिनाज़ उर्फ मोहम्मद सुलेमान भी शामिल है।
बताया जा रहा है कि इस कार्रवाई से आरोपियों द्वारा आतंकवादी कृत्यों को अंजाम देने की योजना विफल हो गई।
बोकारो में चंदनक्यारी में NIA ने मारा छापा
एनआईए की टीम ने सोमवार सवेरे बोकारो जिला मुख्यालय से करीब 28 किलोमीटर दूर चंदनकियारी प्रखंड के सुतरीबेड़ा गांव में छापेमारी की। टीम ने सुतरीबेड़ा निवासी अजहर और असगर से पूछताछ की। एनआईए ने दोनों को गिरफ्तार तो नहीं किया, लेकिन उनके पास से दो मोबाइल फोन जब्त कर लिए।
लोगो के अनुसार एनआईए की टीम ने दोनों से करीब 3 घंटे तक पूछताछ की। इस दौरान एनआईए की टीम मीडिया के सवालों से बचती नजर आई। जानकारी के मुताबिक पूछताछ के बाद टीम ने उनके घर से कुछ दस्तावेज भी बरामद किये और अपने साथ ले गयी।
इस संबंध में स्थानीय पुलिस कुछ भी बताने से इनकार कर रही है। परिजनों ने भी टीम द्वारा की गई पूछताछ के संबंध में कुछ भी बताने से इंकार कर दिया है।
देश भर में 19 जगह NIA का छापा
एनआईए ने छापेमारी में सल्फर, पोटेशियम नाइट्रेट, चारकोल, बारूद, चीनी और इथेनॉल जैसे विस्फोटक कच्चे माल, तेज धार वाले हथियार, बेहिसाब नकदी और आपत्तिजनक दस्तावेजों के साथ-साथ स्मार्टफोन और अन्य डिजिटल डिवाइस भी जब्त किए गए।
एनआईए की टीमों ने कर्नाटक के बल्लारी और बेंगलुरु में फैले 19 स्थानों पर छापे मारे; महाराष्ट्र में अमरावती, मुंबई और पुणे; झारखंड में जमशेदपुर और बोकारो; और नई दिल्ली।
छापे के दौरान गिरफ्तार किए गए आठ आईएसआईएस एजेंट प्रतिबंधित संगठन आईएसआईएस के आतंक और आतंक से संबंधित कृत्यों और गतिविधियों को सक्रिय रूप से बढ़ावा देने में शामिल थे। वे मिनाज़ के नेतृत्व में काम कर रहे थे।
छापेमारी में, एनआईए की टीमों ने मोहम्मद उमर, मोहम्मद फैसल रब्बानी, तनवीर अहमद और मोहम्मद फारूक के साथ-साथ भगोड़े जुनैद अहमद के परिसरों से कई डिजिटल डिवाइस, विभिन्न आपत्तिजनक दस्तावेज और ₹7.3 लाख की नकदी जब्त की।
Source: https://www.hindustantimes.com/india-news/nia-foils-isis-ballari-module-arrests-8-and-recover-explosive-materials-101702897373483.html
Source: https://www.etvbharat.com/hindi/jharkhand/state/bokaro/nia-and-jharkhand-ats-raid-in-bokaro/jh20231218141908248248933