Bokaro: नौ लोगों को बोकारो जिले के काला पत्थर गांव में भूमि विवाद को लेकर हुई हिंसक झड़प और पुलिस पर हमले के मामले में गिरफ्तार किया गया है। झड़प के दौरान सब-इंस्पेक्टर मकसूद आलम घायल हो गए और उनकी वर्दी भी फाड़ दी गई। पुलिस ने दोनों गुटों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
दो गुटों में हुआ हिंसक टकराव
काला पत्थर गांव में जमीन विवाद को लेकर शुक्रवार को दो गुटों—शर्मा और गोराई पक्ष—के बीच भिड़ंत हो गई। स्थिति नियंत्रण में लाने के लिए चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र की पुलिस टीम मौके पर पहुंची।

सब-इंस्पेक्टर पर हमला, घायल
पुलिस टीम पर भीड़ ने हमला कर दिया। इस दौरान सब-इंस्पेक्टर मकसूद आलम गंभीर रूप से घायल हो गए और उनकी वर्दी फाड़ दी गई।
नौ आरोपी गिरफ्तार
चास मुफस्सिल थाना प्रभारी प्रकाश मंडल ने बताया कि घटना में शामिल दोनों पक्षों के कुल नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उनके खिलाफ हमला करने और अवैध जमावड़ा करने का मामला दर्ज किया गया है।
विवादित भूमि पर मामला अदालत में लंबित
पुलिस के अनुसार जिस जमीन को लेकर विवाद हुआ है, वह पहले से ही अदालत में लंबित है। बावजूद इसके दोनों गुटों में लगातार तनाव बना हुआ था।
