Bokaro : जय झारखंड मजदूर समाज (JJMS) ने बोकारो इस्पात संयंत्र के अंदर आज से प्रदर्शन का सिलसिला शुरू कर दिया है। गुरुवार को झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के ट्रेड यूनियन JJMS के कार्यकर्ताओ ने प्लांट में कई जगहों पर जोरदार प्रदर्शन किया। उक्त प्रदर्शन में प्लांट के एम आर डी , हाॅट स्ट्रीप मील एवं एच आर सी एफ के कर्मचारियों ने भाग लिया। ज्ञात हो की JJMS के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को बीएसएल के नगर प्रसाशन बिल्डिंग के सामने केंद्र सरकार का पुतला फूंक आंदोलन का आगाज़ किया था।
सेल द्वारा 10 परसेंट शेयर बेचने और वेज रिविजन जैसे मुद्दों पर JJMS अपना आक्रोश प्रकट कर रहा है। JJMS के महामंत्री बी के चौधरी ने कहा की सभी प्रकार के भताओं का एरियर, 30%एम जी बी के साथ वेज रिविजन जल्द से जल्द करने के लिए हमलोग आवाज़ उठा रहे है। साथ ही 170 दिन का बन्धन को हटाते हुए सभी के लिए लिव इन कैशमेन्ट करने, ठेकेदार मजदूरों को मिनिमम वेज एवं काम से निकालने पर रोक इत्यादि मांगों को लेकर आज हमने प्लांट में प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन अब जारी रहेगा।

चौधरी ने कहा कि कम मेन पावर के बाबजूद इस्पातकर्मी खून पसीना वहाकर उत्पादन लक्ष्य को पूरा करता आया है। जिसके कारण सेल मुनाफा में चल रहा है। लेकिन पिछले एन जे सी एस की बैठक में सेल प्रबंधन के साथ नूरा कुस्ती कर मजदूरों को लगातार गुमराह करने का काम किया है। अगर उपरोक्त मांगों को लेकर एनजेसीएस नेता सही में गंभीर है तो उन्हें मजदूरों के बीच आकर आवाज़ बुलंद करना चाहिए न कि अखबारों के माध्यम से चिमनी का धुआं बन्द करने का नाटक करना चाहिए।
पिछले कुछ समझोते पर किये गए हस्ताक्षर को रद्द करने के लिए 2015 मे एनजेसीएस एवं सेल प्रबंधन के खिलाफ एतिहासिक हड़ताल हुआ था। तब एडवांस के नाम पर दिये जा रहे बोनस के निर्णय को बदलने एवं पुनः 25 बर्ष के उपर के आश्रितों का मुफ्त इलाज करने पर प्रबंधन को मजबूर होना पड़ा था। चौधरी ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर पहले की तरह मजदूर विरोधी समझौता हुआ तो निश्चित रूप से पुनः चिमनी का धुआं बन्द करने के लिए मजदूरों को मजबूर होना पड़ेगा।
प्रदर्शन को संयुक्त महामंत्री एन के सिंह, शंकर कुमार, के के मंडल, आई अहमद, भी के साह, अमुल्य महतो, नासीर अहमद खान, अनिल कुमार इत्यादि ने संबोधित किया।
