Bokaro: राज्य में शासन कर रहे झारखण्ड मुक्ति मोर्चा (JMM) का ट्रेड यूनियन जय झारखण्ड मजदुर समाज (JJMS) ने बुधवार को सेल के बोकारो इस्पात संयत्र (BSL) के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। JJMS के कैडरो ने पिछले वर्ष हुए वेज रिविज़न समझौते को रद्द कर फिर से करने की मांग को लेकर जबरदस्त प्रदर्शन किया। JJMS के महामंत्री और JMM के केन्द्रीय सदस्य बी के चौधरी के नेतृत्व में NJCS एवं SAIL प्रबंधन का पुतला दहन नगर प्रशासन के सामने किया गया।
सैकड़ो की संख्या में इस्पातकर्मी एवं ठेकाकर्मीयों पुतला दहन कर अपना आक्रोश व्यक्त किये। सेल प्रबंधन के साथ-साथ गुस्साए मजदूरों ने NJCS मुर्दाबाद का नारा लगाया। चौधरी ने मजदूरों को सम्बोधित करते हुए कहा कि NJCS नेताओं ने सेल प्रबंधन के गोद में बैठकर समझौता किया है। मजदूरों के विश्वास को छला है। सांसद धीरज प्रसाद साहू द्वारा राज्य सभा में उठाये गए सवाल पर दिए गए स्टील मिनिस्टर के जवाब से यह प्रमाणित हो गया है। Video देखे :
उन्होंने बताया कि सांसद धीरज प्रसाद साहू ने मजदूरों और अफसरों के वेज रिविजन मे अफसरों को ज्यादा और मजदूरों को उसके अनुपात में काफी अन्तर किये जाने का सवाल राज्य सभा में उठाया था। जिसका जवाब भारत के इस्पात मंत्री आर सी पी सिंह ने भी राज्य सभा में देते हुए कहा कि आफिसर्स का वेज रिविजन डीपीई के गाईड लाईन के तहत किया गया है, जबकि मजदूरों का वेज रिविजन NJCS के नेताओं और सेल प्रबंधन के बीच हुआ है। आगे उन्होंने इसके लिए स्पष्ट रूप से NJCS के नेताओं को जिम्मेदार ठहराया है
चौधरी ने कहा कि मजदूरों ने शुरू से एमजीबी 15%, पर्क 35%,पेन्सन अंशदान 9% की मांग की थी। जनवरी 2017 से एरियर, रात्रि पाली भत्ता, एस-12 का पद सृजित करने, बिना किसी रुकावट का ग्रेज्यूटी, युनियन का चुनाव, ठेकाकर्मीयों का वेज रिविजन, काम से निकालने पर रोक इत्यादि 21 सुत्री मांगों को लेकर 30 जून को पूरे सेल के साथ साथ बोकारो में भी मजदूरों ने एतिहासिक हड़ताल को अंजाम दिया था। इस हड़ताल के कारण NJCS के नेताओं को अकूत ताकत देने का काम किया गया, बावजूद इन नेताओं ने अपने चाल चरित्र के अनुसार मजदूर विरोधी वेज रिविजन पर हस्ताक्षर करने का काम किया है। जिसका विरोध हमलोग करते आयें हैं ।
हमारी मांग है कि स्टील मिनिस्ट्री इस समझौते को रद्द करवा कर आफिसर्स की तरह मजदूरों का भी वेज रिविजन करवाने के लिए सेल प्रबंधन को आदेश दे साथ-साथ बोकारो में भी गुप्त मतदान द्वारा युनियन का चुनाव करवाया जाय। अब चूंकि सरकार के इस जवाब से सेल के सभी यूनिटों में भी मजदूरों के आक्रोश दिख रहा है। JJMS आने वाले शुक्रवार से प्लांट के सभी विभागों में जनजागरण अभियान चलाने का निर्णय लिया है। तत्पश्चात मजदूरों के राय जानने के बाद एक बार पुनः चिमनी का धुआं बन्द करने का काम करेगा।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से के के मंडल, संयुक्त महामंत्री शंकर कुमार, एन के सिंह, के के मंडल, एस के सिंह, अनिल कुमार, हसन इमाम अंसारी, सी के एस मुन्डा, राजेन्द्र प्रसाद, रौशन कुमार, देवेन्द्र गोराई, आर के मिश्रा, कलाम अंसारी, ओ पी चौहान, आर एन राकेश, आर आर सोरेन, कामेश्वर केबट,ए डब्लू अन्सारी, जे एल चौधरी, दिलीप कुमार, धर्मेद्र कुमार, जे मुर्मू, आई अहमद, हरिमोहन प्रसाद, ज्ञानी महतो, बालेश्वर राय,सुरेश प्रसाद, मोहन राम, बी तिग्गा, आर पी मंडल, देवेन्द्र गोराई, बी महन्ती, नासिर अहमद खान इत्यादि मौजूद थे ।