Bokaro: शनिवार को सेल प्रबंधन के साथ हुई एनजेसीएस (NJCS) की बैठक बेनतीजा समाप्त हो गई। यूनियन के 14 सूत्री मांगों में से सेल (SAIL) प्रबंधन ने एक भी मांगों पर विचार करने को तैयार नहीं हुआ। सेल के अधिकारी इन मुद्दों पर चर्चा करने के लिए दूसरी तारीख दे रहे थे, जिसपर यूनियन नेता बिफर गए।
एनजेसीएस नेता, राजेंद्र सिंह ने मजदूरों के पास सिर्फ और सिर्फ एक रास्ता बचा है हड़ताल। सेल प्रबंधन के तानाशाही के खिलाफ सेल बोकारो इस्पात संयंत्र को 29- 30 जनवरी 2024 को हड़ताल होगी।
Follow in Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
नेताओं ने प्रबंधन को चेतावनी देते हुऐ कहा कि समय रहते बोनस ओर वेज रिवीजन का बकाया एरियर पर फैसला करो। अन्यथा अब सेल में दो दिन की मुक्मल हड़ताल होगी। जिसकी सारी जिमेवारी सेल प्रबंधन की होगी। एनजेसीएस की बैठक में एटक के विद्यासागर गिरी, रामाश्रय प्रसाद सिंह, इंटक के संजीवा रेड्डी, बिरेंदर नाथ चौबे, सीटू के तपन सेन, क्रांतिकारी इस्पात मजदूर संघ HMS के संजय वाडेकर, राजेन्द्र सिंह प्रबंधन की तरफ से डायरेक्टर पर्सनल के के सिंह मौजूद थे।