बोकारो स्टील प्लांट (BSL) में हाल ही में हुई दुर्घटना ने प्रबंधन और कर्मचारियों दोनों को हिला दिया है। सुरक्षा नियमों की गंभीर अनदेखी को देखते हुए बीएसएल प्रबंधन ने तुरंत दो जीएम रैंक के अधिकारियों को निलंबित कर दिया। निलंबित अधिकारियों में धनंजय कुमार (GM सह Departmental Safety Officer) और श्याम सुंदर (GM Operation) शामिल हैं। इस कदम से प्रबंधन ने साफ संदेश दिया है कि अब प्लांट के भीतर सुरक्षा से किसी भी तरह का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
ब्लास्ट फर्नेस-5 में दर्दनाक हादसा
यह हादसा 29 अगस्त को बीएसएल के ब्लास्ट फर्नेस संख्या-5 में हुआ। अतुल कंस्ट्रक्शन में कार्यरत 37 वर्षीय ठेका मजदूर विनय कुमार काम के दौरान गर्म स्लैग के नाले में गिरकर गंभीर रूप से झुलस गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद प्लांट में शोक और आक्रोश का माहौल बन गया। प्रबंधन ने तत्काल जांच कमेटी का गठन किया और मृतक के परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की प्रक्रिया शुरू कर दी।
ईडी वर्क्स का निरीक्षण
रविवार को भावी डायरेक्टर इंचार्ज एवं ईडी वर्क्स प्रिय रंजन ने घटना स्थल का दौरा किया। उन्होंने कर्मचारियों से सीधे बातचीत करते हुए कहा कि “हर कार्य सुरक्षित वातावरण में होना चाहिए, किसी भी असुरक्षित परिस्थिति में काम करने की अनुमति नहीं होगी।” उनका यह संदेश स्पष्ट था कि सेफ्टी ही बीएसएल की प्राथमिकता है।
एसोसिएशन की प्रतिक्रिया और जांच की मांग
इस घटना के बाद बोकारो स्टील ऑफिसर्स एसोसिएशन ने आवाज बुलंद की है। महासचिव अजय कुमार पांडेय ने हादसे को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि ऐसी घटनाओं की निष्पक्ष और पारदर्शी जांच बेहद जरूरी है। दूसरी ओर, बीएसएल के चीफ ऑफ कम्युनिकेशन मणिकांत धान की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं हुआ है।

