ओडिशा सरकार (Odisha) ने वेदांता लिमिटेड (Vedanta) की सहायक कंपनी ESL Steel Limited पर राज्य में लीज़ पर दिए गए खदानों से न्यूनतम उत्पादन लक्ष्य पूरा न करने के आरोप में 1,255.38 करोड़ रुपये का दावा किया है। यह जानकारी कंपनी ने शेयर बाजारों को दी गई अधिसूचना में साझा की है। बता दें वेदांता ग्रुप के ईएसएल स्टील प्लांट झारखण्ड (Jharkhand) के बोकारो (Bokaro) ज़िले के चंदनक्यारी प्रखंड में स्तिथ है।
ओडिशा के डिप्टी डायरेक्टर ऑफ़ माइंस ने भेजा नोटिस
ESL Steel को 17 जनवरी, 2026 को कोइरा सर्किल के डिप्टी डायरेक्टर ऑफ़ माइंस के कार्यालय से दो डिमांड नोटिस प्राप्त हुए हैं। ये नोटिस 16 जनवरी, 2026 को जारी किए गए थे और इनका संबंध BICO और Feegrade Mine की खानों के चौथे वर्ष के संचालन में न्यूनतम उत्पादन और वितरण लक्ष्यों (MDPA Targets) को पूरा न करने से है। आप पढ़ रहे है कर्रेंटबोकारो। डिमांड नोटिस के अनुसार, संबंधित अवधि में उत्पादन और वितरण में कथित कमी के लिए 12,55,37,61,591 रुपये की मांग की गई है।
डिमांड नोटिस पर रोक लगाने और उचित राहत पाने
बताया जा रहा है कि, ESL डिमांड नोटिस और संबंधित कैलकुलेशन का मूल्यांकन कर रही है और उसका मानना है कि ये मेरिट के आधार पर सही नहीं हैं। आप पढ़ रहे है कर्रेंटबोकारो। ESL उचित कानूनी उपाय करने और डिमांड नोटिस पर रोक लगाने और उचित राहत पाने का प्रस्ताव करने कि दिशा में बढ़ रही है, जिससे विवादित मांगों को रद्द किया जा सके।

ओडिशा में दो खदाने
दोनों खानों के उत्पादन और वितरण लक्ष्य ओडिशा सरकार के खनन विभाग के साथ किए गए समझौते के अनुसार तय किए गए थे। डिमांड नोटिस खनिज विकास और उत्पादन समझौता (MDPA) 15 नवंबर, 2021 के तहत खानों के चौथे वर्ष के संचालन में नियम 12(A), उप-नियम 1 के प्रावधानों के तहत जारी किया गया है। कंपनी ने यह खुलासा बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में SEBI लिस्टिंग नियमों के प्रावधानों के तहत किया है।
Source- https://www.cnbctv18.com/market/odisha-govt-demands-%E2%82%B91255-cr-from-vedantas-esl-steel-over-alleged-production-shortfall-19823218.htm

