Bokaro: बीएसएल अनाधिशासी कर्मचारी संघ (BAKS) की आम सभा रविवार को बोकारो के जनवृत-2 कला केंद्र में आयोजित हुई। सभा में यूनियन पदाधिकारियों ने कर्मचारियों की मांगों को लेकर एक रोडमैप पेश किया, जिसमें वे नई सुविधाओं और सुधारों की बात रखी।
सभा में यूनियन द्वारा पारित किए गए यह प्रस्ताव शामिल थे – एनजेसीएस में केवल चुने हुए नेताओं को सदस्य बनाने की मांग, बोकारो इस्पात संयंत्र में पुनः चुनाव कराकर कमेटी काउंसिल का गठन, वेज रीविजन के लिए एमओए की जल्दी से नई गणना, और बकाया फिटमेंट और पर्क्स का भुगतान। साथ ही, नई सुविधाओं की शुरुआत और कर्मचारियों के लिए ग्रेड और कलस्टर वार्ड पदनाम के अनुसार सुविधाएं लागू करने की मांग भी की गई।
इस आम सभा की अध्यक्षता अध्यक्ष हरिओम कुमार ने की, जबकि मंच संचालन महासचिव दिलीप कुमार ने किया। सभा में विशेष अतिथियों के रूप में बोकारो माईंस से स्थानांतरित राकेश गिरी और भावेश चंद्र सिंह ने भी कर्मचारियों को अपने विचार साझा किए। यूनियन के अध्यक्ष हरिओम ने कार्यक्रम मे पहुँचे हजारो कर्मचारियो को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि हम अपने माँगो को पुरा कराने के लिए दृढ़ संकल्पित है । इसके लिए हमारी यूनियन को कितना भी केस लड़ना पड़ें, हम उसके लिए तैयार है ।