Education Hindi News

Bokaro के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में नामांकन तिथि बढ़ी


Bokaro: जिले के सभी प्रखंडों में संचालित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय एवं झारखण्ड बालिका आवासीय विद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2025-26 में बालिकाओं के नामांकन हेतु प्रक्रिया आरम्भ है। नामांकन हेतु पंजीकरन ऑनलाईन माध्यम से http://transformingbokarokgbv.com पोर्टल पर किया जा सकता है, अथवा सरकारी मध्य विद्यालय से निःशुल्क आवेदन प्राप्त कर संबंधित कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय में जमा किया जा सकता है। आवेदन हेतु अंतिम तिथि दिनांक 07 मार्च 2025 तक विस्तारित की गई है। जो, पहले दिनांक 28 फरवरी 2025 निर्धारित थी।

नामांकन के लिए अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक मुस्लिम एवं गरीबी रेखा से नीचे बसर करने वाले परिवार के बालिकाओं के लिए सीटें आरक्षित है। नामांकन में ड्रॉप आउट,अनाथ, एकल माता-पिता, सुदूरवर्ती क्षेत्र, आदिम जनजाति समूह, बाल श्रम से प्रभावित एवं नक्सल प्रभावित परिवार / क्षेत्र के बालिकाओं का प्राथमिकता दी जाएगी।

कस्त्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय में कक्षा 12 तक निःशुल्क शिक्षण, आवासन (छात्रावास), भोजन एवं पोशाक की व्यवस्था है। विद्यालय में नामांकित सभी बालिकाओं को छात्रवृत्ति दी जाती है। विद्यालय में योग्य शिक्षिका, कम्प्यूटर शिक्षा, खेलकुद की सुविधा, पुस्तकालय, प्रयोगशाला, आत्मरक्षा प्रशिक्षण, व्यवसायिक शिक्षा, कैरियर कॉउन्सेलिंग जैसी सुविधाएँ निःशुल्क उपलब्ध कराई जाती है।

उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव ने अभिभावकों से अपील किया है कि जरूरतमंद बालिकाओं के नामांकन हेतु उपर्युक्त अंकित पोर्टल के माध्यम से अथवा आवेदन प्रपत्र के माध्यम से अधिक से अधिक संख्या में पंजीयन कराएँ।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!