Education Hindi News

शिक्षा ही नहीं, अनुशासन, एकता व नैतिकता भी सिखाते हैं विद्यालय : विनय चौबे, सचिव


Bokaro: ‘स्कूल केवल शिक्षा पाने की ही जगह नहीं, यह वह स्थान है जहां आप जीवनपर्यंत के लिए अच्छे मित्र तैयार करते हैं, जहां समयनिष्ठा, कौशल, अनुशासन, नैतिकता, टीम भावना और एकता भी सीखते हैं। जब हम एक होंगे, समाज एकजुट होगा और देश में एकता होगी तो यकीनन किसी भी मुसीबत का सामना हम आसानी से कर सकते हैं।’ यह कहना है मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के सचिव विनय कुमार चौबे (भाप्रसे) का। 

रविवार को डीपीएस (दिल्ली पब्लिक स्कूल), बोकारो के 37वें स्थापना दिवस समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए उन्होंने ये बातें कहीं। उन्होंने कहा कि विद्यालय में हम स्वस्थ प्रतिस्पर्धा भी सीखते हैं। प्रतिस्पर्धा शत्रुता नहीं होती। मित्रों से भी प्रतिस्पर्धा होती है, जो हमें स्वस्थ प्रतियोगिता सिखाती है।

डीपीएस बोकारो के भूतपूर्व छात्र रहे श्री चौबे ने विद्यालय से जुड़े अनुभव साझा करते हुए कहा कि इस विद्यालय ने सीबीएसई 10वीं बोर्ड, मेडिकल और आईआईटी के नेशनल टॉपर दिए हैं। 37 वर्षों की इसकी यात्रा एक गौरवपूर्ण अतीत है और साल-दर-साल यह स्कूल उपलब्धियों के नए आयाम गढ़ता चला जा रहा है। उन्होंने यहां का छात्र होना खुद के लिए गर्व का विषय बताया, साथ ही उपस्थित सभी अभिभावकों को भी गौरवान्वित होने का संदेश दिया।

शिक्षा, अनुशासन, रचनात्मकता और प्रसन्नता में संतुलन की आवश्यकता बताते हुए चौबे ने वास्तविक खुशी के लिए बच्चों में मूल्यों के विकास पर बल दिया। साथ ही, डीपीएस बोकारो के उत्तरोत्तर विकास के प्रति अपनी शुभकामनाएं व्यक्त कीं।

समारोह के सम्मानित अतिथि जिले के उपायुक्त कुलदीप चौधरी तथा बोकारो इस्पात संयंत्र के अधिशासी निदेशक (कार्मिक व प्रशासन) सह डीपीएस बोकारो के प्रो-वाइस चेयरमैन राजन प्रसाद थे। श्री प्रसाद ने अपने संबोधन में कहा कि यह स्थापना दिवस इस विद्यालय की गौरवमयी यात्रा का स्मरण कराता है। वस्तुतः डीपीएस बोकारो शैक्षणिक उत्कृष्टता के जरिए राष्ट्र के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

विद्यालय के प्राचार्य डॉ. ए एस गंगवार ने स्कूल के सफर व उपलब्धियों पर चर्चा करते हुए इसमें विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों, विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों के सहयोग को महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने शैक्षणिक उत्कृष्टता, नवोन्मेषी पहल व अत्याधुनिक संसाधनों की उपलब्धता के अलावा विद्यालय द्वारा सामाजिक दायित्वों के निर्वहन की दिशा में भी किए जा रहे प्रयासों पर प्रकाश डाला।

अभिवंचित वर्ग के बच्चों के शिक्षार्थ 22 वर्षों से संचालित ‘दीपांश शिक्षा केन्द्र’, समाज के कमजोर वर्ग की महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए चलाए जा रहे व्यावसायिक प्रशिक्षण केन्द्र ‘कोशिश’ तथा पर्यावरण-संरक्षण के लिए गो ग्रीन इनिशिएटिव के तहत किए जाने वाले कार्यों को रेखांकित किया। प्राचार्य ने अतिथियों को शॉल ओढ़ाकर तथा स्मृति-चिह्न भेंटकर सम्मानित किया।
इसके पूर्व, अतिथियों का स्वागत पौधा भेंटकर किया गया।

उल्लासमय माहौल में विद्यालय के अश्वघोष कला क्षेत्र में आयोजित इस समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्री चौबे, सम्मानित अतिथि उपायुक्त श्री चौधरी व ईडी सह प्रो-वीसी श्री प्रसाद, उनकी सहधर्मिणी प्रीति शरण तथा प्राचार्य डॉ. गंगवार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गीत व विद्यालय गीत की सुमधुर प्रस्तुति की। इसके बाद केक काटा गया और बच्चों ने बर्थ डे सॉन्ग प्रस्तुत किया और विद्यालय की वाइस हेड गर्ल श्रुति सिंह ने स्वागत भाषण दिया।

समारोह के दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम आकर्षण का केंद्र रहे। शास्त्रीय व पाश्चात्य संगीत का फ्यूजन गायन, आर्केस्ट्रा व डांस, प्राइमरी विंग के बच्चों का गणेश-वंदना नृत्य व सीनियर विंग के विद्यार्थियों का राग मेघ आधारित सावन नृत्य सभी की सराहना का केंद्र रहे। बहुरंगी छटा बिखेरती उनकी प्रस्तुतियों ने सभी की भरपूर तालियां बटोरी।

समारोह में इस वर्ष के 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के टॉपरों सहित विषयवार शत-प्रतिशत अंक लाने वाले तथा शत-प्रतिशत उपस्थिति के लिए लगभग 500 विद्यार्थियों को अतिथियों ने मेडल व प्रमाण-पत्र देकर पुरस्कृत किया। इस बीच दीपांश शिक्षा केंद्र के बच्चों में प्रभारी डॉ. सरिता गंगवार की उपस्थिति में विद्यालय परिधान का वितरण किया गया तथा स्कूल की गृह-पत्रिका जेनिथ का विमोचन भी किया गया।

कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय की सांस्कृतिक सचिव लीजा ने किया। समारोह का का समापन राष्ट्रगान से हुआ। इस अवसर पर बड़ी संख्या में अभिभावक, विद्यालय के सभी शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान रंग-बिरंगे गुब्बारों से पूरा विद्यालय प्रांगण सुसज्जित बना रहा।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!