Bokaro: सेल एससी-एसटी इमप्लाइज फेडरेशन बोकारो ने बोकारो स्टील प्लांट (BSL) प्रबंधन द्वारा मनमाने ढंग से एससी-एसटी कर्मचारियो के प्रतिनिधि मनोनीत करने पर आपत्ति जताई है.
सेल एससी-एसटी इमप्लाइज फेडरेशन बोकारो यूनिट के अध्यक्ष शम्भु कुमार के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने बीएसएल के अधिशासी निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन), संजय कुमार से मिलकर इस मुद्दे पर अपनी आपत्ति दर्ज़ कराई है.
शम्भु कुमार ने कहा कि बोकारो इस्पात सयंत्र में किसी एक व्यक्ति को एससी-एसटी कर्मचारियो का प्रतिनिधि के रूप में मनोनीत कर दिया जाता है जो कि असंवैधानिक एवं कानूनन गलत है। इसलिए फेडरेशन यह मांग करती है कि गुप्त मतदान से ही प्रतिनिधि का निर्णय होना चाहिए तभी सही व्यक्ति को एससी – एसटी कर्मचारियो का प्रतिनिधित्व प्राप्त होगा।
सेल एससी-एसटी इमप्लाइज फेडरेशन बोकारो ने ईडी संजय कुमार को उनके पद्दोंनति एवं पदभार ग्रहण करने पर बधाई दी। इस अवसर पर स्लैबिंग मिल से दिलीप कुमार, एसएमएस – 2 से सिकंदर टोप्पों, ब्लास्ट फर्नेस से अशोक मांझी और सीआरएम-3 से सुशील कुमार मौजूद रहे।