Bokaro: बोकारो इस्पात संयंत्र (BSL) के मानव संसाधन विभाग अंतर्गत ज्ञानार्जन एवं विकास इकाई में 22 से 23 मई 2025 तक “Learn to lead & Succeed in All Kinds of Situations” विषय पर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन) राजश्री बनर्जी और पूर्व निदेशक (कार्मिक), सेल के बी.बी. सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
प्रमुख वक्ताओं ने दिया मार्गदर्शन
उद्घाटन सत्र में मुख्य महाप्रबंधक (ज्ञानार्जन एवं विकास) सुश्री नीता बा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर सुश्री राजश्री बनर्जी ने प्रतिभागियों से प्रशिक्षण से अधिकतम लाभ लेने का आह्वान किया और उन्हें VUCA (Volatility, Uncertainty, Complexity, Ambiguity) जैसे वातावरण में तैयार रहने की सलाह दी। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
विविध संगठनात्मक चुनौतियों पर केंद्रित रहा प्रशिक्षण
इस प्रशिक्षण को बी.बी. सिंह द्वारा संचालित किया गया, जो एक्सीलेंस रियल्म एचआर सॉल्यूशंस प्रा. लि., गाज़ियाबाद के निदेशक भी हैं। इसका उद्देश्य E5 से E7 स्तर के अधिकारियों को प्रभावी निर्णय लेने, अनुकूलन की रणनीतियाँ सीखने और नेतृत्व क्षमताओं को मजबूत करना था। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
कार्यक्रम संचालन में रहा टीम का सहयोग
अमित आनंद, सहायक महाप्रबंधक (ज्ञानार्जन एवं विकास), ने पूरे कार्यक्रम का संचालन किया। वहीं ऋषिकेश रंजन और सिधो चरण मुर्मू ने प्रशिक्षण के सफल आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x