Bokaro: गुरु गोविंद सिंह एजुकेशनल सोसायटीज़ टेक्निकल कैंपस, इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट कालेज,बोकारो में भुवनेश्वर, उड़ीसा की कंपनी, ट्विन टेक इंजीनियरिंग एंड डिज़ाइन टेक्नोलोजी लिमिटेड द्वारा छात्रों को ओटो-कैड और पी. एल. सी. की छः दिवसीय इन-कैंपस, ओफलाइन ट्रेनिंग दी जा रही है।
कालेज निदेशक डा. प्रियदर्शी जरूहार ने बताया की यह ट्रेनिंग सिविल, मैकेनिकल, इलेक्टरिकल तथा इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग के छात्रों में इंजीनियरिंग कौशल का विकास करेगी और उनकी रोजगार-परक क्षमता को बढ़ायेगी।ट्विन टेक इंजीनियरिंग एंड डिज़ाइन टेक्नोलोजी लि. के निदेशक निरंजन कुमार सिंह ने कहा कि इस ट्रेनिंग को ले कर छात्रों में बहुत उत्साह है। छात्रों को बलबीर लोहारा और इश्मिता मोहापात्रा ओटो-कैड और पी. एल. सी. की ट्रेनिंग दे रहे हैं।
प्रोफेसर रोही प्रसाद और प्रोफेसर गौतम कुमार ट्रेनिंग के संयोजक हैं। संस्थान के अध्यक्ष तरसेम सिंह व सचिव सुरेंद्र पाल सिंह ने छात्रों को इस ट्रेनिंग का पूरा लाभ उठाने की सलाह दी है।