Bokaro: ओम प्रकाश गुप्ता को चास अनुमंडल पदाधिकारी (SDO, Chas) बनाया गया है, जबकि दिलीप प्रताप सिंह शेखावत को डीडीसी लोहरदग्गा बनाया गया है।
ओम प्रकाश गुप्ता 2021 बैच के आईएएस अधिकारी है। उन्होंने आईआईटी रूड़की से बीटेक किया है। उन्होंने BPSC में रैंक-1 हासिल किया था। यूपीएससी परीक्षा में उनका 339 रैंक था। उन्होंने बच्चो को ट्यूशन पढ़ाकर यूपीएससी की परीक्षा पास की थी।
Follow: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
ओम प्रकाश गुप्ता, (IAS) को अगले आदेश तक अनुमण्डल पदाधिकारी, चास, बोकारो के पद पर नियुक्त एवं पदस्थापित किया गया है तथा उन्हें चास अनुमण्डल के लिए दंड प्रक्रिया संहिता 1973 (एक्ट-2, 1974) की धारा-20 के तहत कार्यपालक दण्डाधिकारी की शक्तियाँ प्रदत्त की गई है।
ओम प्रकाश गुप्ता राजधानी पटना से 25 किलोमीटर दूर सोनारु गांव के रहनेवाले है। घर की आर्थिक स्थिति काफी कमजोर होने के कारण ओम प्रकाश गुप्ता ने आठवीं तक गांव के सरकारी स्कूल मे पढ़ाई की।
उन्होंने नौंवी, दसवीं की पढ़ाई फतुहां हाई स्कूल से की और 12वीं तक की पढ़ाई एसकेएमवी से की।यूपीएससी परीक्षा के लिए उन्होंने बिहार, राजस्थान, दिल्ली व अन्य जगह रहकर पढ़ाई की। उन्होंने सभी जगह पर ट्यूशन देकर बच्चों को पढ़ाया और उसी पैसे से अपनी तैयारी की।