Bokaro: समाहरणालय स्थित सभागार में शनिवार शाम उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने जिले के सभी निजी अस्पताल संचालकों के साथ बैठक की। बैठक में कोविड संक्रमित मरीजों के लिए सभी अस्पतालों को अपने क्षमता के 40 फीसद बेडों को सुरक्षित रखने का निर्देश दिया।
बैठक में उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने कहा कि कोविड के नये वैरिएंट ओमिक्रान बड़े तेजी से एक – दूसरे में संक्रमित हो रहा है। ऐसे में हमें ज्यादा सतर्कता की आवश्यकता है। प्रशासन हर परिस्थिति से निपटने को लेकर मुस्तैदी से जुटा है। इसमें आप सभी निजी अस्पतालों का भी अहम रोल है। उन्होंने क्रमवार अस्पतालों में उपलब्ध ऑक्सिजन सपोर्टेड बेड, सिलिंडर, स्टॉफ, कॉन्सन्ट्रेटर, आइसीयू बेड, वेंटिलेटर आदि की जानकारी ली। कहा कि जो तैयारियों अधूरी है उसे जल्दी पूरा कर लेंगे।
उपायुक्त ने कहा कि सोमवार को सरकारी निजी सभी अस्पताल कोविड संक्रमित मरीजों के भर्ती करने की पूरी प्रक्रिया का मॉक ड्रिल करेंगे। इस बाबत सभी जरूरी तैयारियां सुनिश्चित कर लें। सभी अपने संसाधनों को आवश्यकता अनुसार अपडेट करें। इस कार्य को पूर्वाह्न 11.30 बजे सभी निष्पादित करेंगे। इसका मकसद जरूरत के समय किसी तरह की कोई अफरा – तफरी का माहौल उत्पन्न नहीं हो। सरकार द्वारा निर्धारित कोविड प्रोटोकाल का अनुपालन किया जा सके। मॉक ड्रिल में सभी यूनिफार्म में रहेंगे और मरीज के लाने/भर्ती/उपचार आदि की पूरी प्रक्रिया को पूरा करेंगे।
बैठक में कोविड जांच के लिए एंटीजन टेस्ट किट एवं आरटीपीसीआर किट की उपलब्धता पर भी चर्चा की गई। उपायुक्त ने सिविल सर्जन से समन्वय कर सभी अस्पताल प्रबंधनों को सैंपल जांच किट अस्पताल के पास हो इसे सुनिश्चित करने को कहा। बैठक में उपायुक्त ने सैंपल टेस्टिंग एवं टीकाकरण की भी समीक्षा की और जरूरी दिशा – निर्देश दिया।
मौके पर अपर नगर आयुक्त चास अनिल कुमार, उप समाहर्ता सादात अनवर, सिविल सर्जन डा. जितेंद्र कुमार सिंह, जिला परिवहन पदाधिकारी संजीव कुमार, जिला मलेरिया पदाधिकारी डा. बी पी गुप्ता, विशेष कार्य पदाधिकारी विवेक सुमन, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल भारती आदि उपस्थित थे। बैठक में जिले के विभिन्न अस्पतालों के अस्पताल प्रबंधन/चिकित्सक, जिले के चिकित्सा पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।