Bokaro: झारखंड के निर्दलीय विधायक सरयू राय ने रविवार सवेरे बोकारो स्टील प्लांट (BSL) से सटे बाढ़ प्रभावित राउतडीह गांव का दौरा किया। ऐश पोंड टूटने से शनिवार सवेरे विस्थापित गांव राउतडीह में बाढ़ आ गई थी। पूरा गांव डूब गया था। घरो में वही युक्त पानी घुस गया था। सरयू राय ने गांव में जाकर स्तिथि का जायजा लिया, लोगो से मिलें और उनकी तक़लीफ़े सुनी। मुख्यालय से पांच किलोमीटर दूर हरला थाना इलाके के राउतडीह में 22 घर है।
आज दूसरे दिन छाई युक्त पानी का लेवल गांव में कम हुआ है। पर जगह-जगह छाई से सनी हुई मिट्टी, कचरा फैला हुआ है जिसे गांव वाले साफ़ करने में लगे हुए है। गांव की स्तिथि बेहद ख़राब है। बाढ़ से हुए नुक्सान लोग बेहद तकलीफ में है। पीने के पानी का क्राइसिस सभी 13 कुओं में छाई युक्त पानी घुस गया है। घटना के 12 घंटे बाद शनिवार शाम को जिला प्रसाशन और हरला थाना प्रभारी ने लोगो के खाने और पानी का इंतेज़ाम किया। रात में गांव के बाहर टेंट लगवाया।
सरयू राय को देखते ही एक ग्रामीण बोलो “सर, ऐश पोंड में पानी भरता देख हमलोग, कुछ दिन पहले गेट पर जाकर दो-तीन बार बोले की पोंड को खाली करो पर यह लोग सुना ही नहीं। आज देखिये हमलोग तबाह हो गए”। Saryu Ray Video Byte:
सरयू राय ने पाया की ऐश पोंड के मेढ़ में दो अलग-अलग जगह कटाव था। एक कटाव से छाई युक्त पानी गांव में घुस गया। दूसरे कटाव मंदिर के पास हुआ जहा से पानी दूसरी तरफ खेतो में उतरकर तालाब में मिल गया। पुरे खेत में लगी फसल बर्बाद हो गई। सरयू राय ने कहा कि अगर मंदिर वाला कटाव नहीं हुआ होता तो पूरा गांव डूब जाता और कई लोगो की जान चली जाती। यह पूरी घटना बोकारो पावर सप्लाई कंपनी प्राइवेट लिमिटेड (BPSCL) प्रबंधन की घोर लापरवाही से हुई है।
बीपीएससीएल सेल और डीवीसी का जॉइंट वेंचर है। सरयू राय ने पूरा ऐश पोंड का पैदल ही दौरा किया। साथ में एसडीओ चास दिलीप सिंह शेखावत, डीएसपी सिटी कुलदीप कुमार, बीपीएससीएल के अधिकारी और बीजेपी के संजय त्यागी अपने दल के साथ थे। उड़ती हुई छाई और ऐश पोंड डंपिंग प्रोसेस को स्पॉट पर खड़े होकर देखा और कई बिन्दुओ पर नाराजगी व्यक्त की। राय ने पाया की ऐश डंप के लिए बने छह कपांर्टमेन्ट में एक दूसरे से जोड़ने के लिए कोई एडवांस या पक्का सिस्टम नहीं है। इधर से उधर पानी भेजने के लिए हर बार मेढ़ काटनी पड़ती है।
इसको भी पढ़े- BSL-BPSCL: विस्थापित गांव में आई बाढ़, लोग घर से निकल कर भागे, छाई युक्त पानी में पूरा गांव डूबा – https://currentbokaro.com2022/05/07/bsl-bpscl-flood-in-displaced-village-people-ran-away-from-home-and-the-whole-village-was-submerged-in-the-water/
सरयू राय ने कहा कि गांव में लोगो की स्तिथि काफी दयनीय है। घरो में छाई युक्त पानी घुसने से बहुत बर्बादी हुई है। लोग बेहद दुखी है। जिला प्रसाशन कंपनी के खिलाफ कार्रवाई करें और पीड़ितों को मुआवजा दिलवाये। इस पूरी घटना में बीपीएससीएल और बीएसएल की घोर लापरवाही है। हमलोग इस पुरे घटना को नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) को लिखेंगे और उम्मीद है की कंपनी को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।
सरयू राय ने बीपीएससीएल से ऐश पोंड का प्लान और उससे जुड़ा एनवायरनमेंट क्लीरेंस (EC) माँगा। स्पॉट पर पहुंचे बीपीएससीएल द्वारा एचएससीएल और फिर सब-कांट्रेक्टर को फ्लाई ऐश उठाओ से जुड़े कंपनी के साथ किये गए एग्रीमेंट पेपर की मांग की। राय ने मीडिया को बताया की ऐश पोंड टूटने से घटित हुए इस घटना सिर्फ लापरवाही की ही नहीं बल्कि करप्शन की भी बू आ रही है। स्पॉट पर सरयू राय द्वारा कांट्रेक्टर से पूछने पर उसने माना की घटना मेढ़ के टूटने से हुई है। SDO- Video byte –
अनुमंडल पदाधिकारी चास ने कहा कि घटना के कारणों की जांच के लिए एक कमेटी गठित की गई है, जो मामले की विस्तृत जांच कर कारणों का पता लगाएगी। प्रशासन द्वारा क्षतिग्रस्त दीवार की तुरंत मरम्मत और भविष्य में इस तरह की कोई दूसरी घटना घटित नहीं हो। इसके लिए बीएसएल प्रबंधन को ठोस कदम सुनिश्चित करने को कहा गया है।
BJP Statement- इस घटना की जानकारी मिलते ही बोकारो विधायक बिरंची नारायण ने अपना एक प्रतिनिधिमंडल घटनास्थल पर जाँच के लिए भेजा । जाँच में प्रतिनिधिमंडल ने पाया कि ash pond की सफाई में ठेकेदार द्वारा त्रुटिपूर्ण कार्य के कारण तालाब का तटबंध टूटा और पानी सुबह 8 बजे से ही रातडीह गाँव में घुस गया । गाँव में पानी घुसने के कारण भय से आक्रांत लोग अपने अपने घरों से बाहर निकल गए । इस गाँव में 25 से 30 परिवार के लोग रहते हैं । इस दुर्घटना से सभी ग्रामीण शाम तक बिना खाए पिए ही राहत सामग्री की आस में बैठे थे।
इस पर प्रतिनिधिमंडल ने बोकारो उपायुक्त, और बोकारो स्टील पावर सप्लाई कारपोरेशन के सी. ई .ओ. के.के ठाकुर से बात की और ग्रामीणों के लिये त्रिपाल, भोजन पानी आदि की व्यवस्था शीघ्र की जाय। प्रतिनिधिमंडल में जिला भाजपा के महामंत्री और विधायक प्रतिनिधिमंडल संजय त्यागी, बोकारो स्टील प्लांट के प्रतिनिधि किशोर कुमार बोड़ाल , स्थानीय भाजपा नेता अजय महतो और विधायक के निजी सहायक विकाश कुमार , सुखदेव महतो , निरंजन महतो, मनोज थे।
Displaced Leader statement – विस्थापित संघर्ष मोर्चा और झारखंड नवनिर्माण सेना की आपात बैठक कॉमरेड गुलाब चन्द्र की अध्यक्षता में इंद्रालय बालीडीह में की गई। प्रस्ताव पारित कर मांग किया गया की कल 7 मई 22 को ऐश पौंड टूटने से पुस्तैनी गांव राउतडीह के दर्जनों घरों में ऐश सहित दूषित पानी घरों में घुसा, घर चौपट हो गया,सामान बर्बाद हो गया इसके लिए BSL प्रबंधन,HSCL,BPSCL,और ठिकेदार जिम्मेवार है। राष्ट्रीय संपत्ति की क्षति तो हुई ही विस्थापित रैयतों का नुकसान हुआ इसके लिए ऐश पौंड के जिम्मेवार अधिकारियों पर दंडनीय अपराध का FIR हो और उनसे हरजाना वसूल कर प्रभावितों को काम्पनसेशन दिया।