Bokaro: बोकारो इस्पात संयंत्र (BSL) के हेडक्वार्टर कहे जाने वाले एडीएम बिल्डिंग के सामने से आठ दिनों से चल रहा विस्थापित अप्रेंटिस संघ (VAS) का धरना आज बुधवार को एसडीओ चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत के आश्वासन पर स्थगित कर दिया गया। विस्थापितों को 28 अक्टूबर को त्रिपक्षीय वार्ता का आश्वासन दिया गया है।
VAS के कहा है कि कल होने वाली बैठक में अगर बीएसएल प्रबंधन उनकी मांगो पर ध्यान नहीं देता है, तो वह फिर से आंदोलन शुरू कर देंगे। अमजद हुसैन ने कहा कि विस्थापितों की लड़ाई सीधे बीएसएल प्रबंधन से है न की जिला प्रसाशन से। जब तक हमें अधिकार नहीं मिलेगा, तब तक हम आंदोलन करते रहेंगे। एसडीओ साहब के हस्तक्षेप पर हम सिर्फ धरना को स्थगित कर रहे हैं। मौके पर डीएसपी कुलदीप कुमार उपस्थित थे।
बता दें, झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार को अपने बोकारो दौरे के दौरान यहां के प्रशासनिक अधिकारियों को सरकार द्वारा पास किये गए कानून – जिसके तहत 75 प्रतिशत स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार देना है – को लागू करवाने के लिए जिला स्तर पर प्रयास करने को कहा है। छोटे से बड़े उद्योगों के संचालनकर्ताओं से संपर्क कर स्थानीय बेरोजगारों को नियोजित कराने के लिए अभियान चलाएं।