Bokaro Steel Plant (BSL) में SMS-2 हादसे के बाद बड़ा प्रशासनिक कदम उठाया गया है। CGM राजीव श्रीवास्तव का ट्रांसफर ECS विभाग में किया गया, जबकि दीप कुमार सक्सेना को SMS-2 की कमान सौंपी गई है। हादसे के बाद SMS-2 के GM (मैकेनिकल) हेमंत कुमार को निलंबित किया गया था। 28 सितंबर को हुए हादसे में तीन ठेका मजदूर झुलस गए थे, जिनमें दो की मौत हुई थी। बीएसएल को प्रतिदिन करीब दो करोड़ रुपये का नुकसान हो रहा है।
SMS-2 हादसे की गूंज के बीच BSL में बड़ा फेरबदल
इस्पात सचिव संदीप पौंड्रिक और सेल चेयरमैन अमरेंदु प्रकाश के दो दिवसीय बोकारो स्टील प्लांट (BSL) दौरे के पहले ही दिन बड़ा प्रशासनिक बदलाव किया गया। स्टील मेल्टिंग शॉप (SMS)-2 के चीफ जनरल मैनेजर (CGM) राजीव श्रीवास्तव का ट्रांसफर कर दिया गया है। मई 2025 में भिलाई से ट्रांसफर होकर आए श्रीवास्तव को अब बीएसएल के एनवायरनमेंट कंट्रोल एंड सस्टेनेबिलिटी (ECS) विभाग का CGM बनाया गया है।
SMS-2 हादसे से जुड़ा बताया जा रहा तबादला
SMS-2 वही विभाग है जहां 28 सितंबर को दर्दनाक हादसे में तीन ठेका मजदूर झुलस गए थे, जिनमें से दो की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। इस हादसे के बाद SMS-2 के GM (मैकेनिकल) हेमंत कुमार को निलंबित किया गया था। अब CGM राजीव श्रीवास्तव का तबादला भी उसी घटना से जोड़कर देखा जा रहा है। उनकी जगह ECS विभाग के CGM दीप कुमार सक्सेना को SMS-2 की जिम्मेदारी दी गई है। दिलचस्प बात यह है कि सक्सेना पहले SMS-2 में ही कार्यरत थे और छह महीने पहले उन्हें ECS विभाग भेजा गया था।

BSL प्रबंधन पर सेफ्टी लैप्सेज को लेकर उठे सवाल
SMS-2 हादसे के बाद बीएसएल प्रबंधन पर सुरक्षा मानकों की अनदेखी और लापरवाही के आरोप लग रहे हैं। जिला प्रशासन ने हादसे की जांच के लिए एक समिति गठित की थी। वहीं, फैक्ट्री इंस्पेक्टर शिवानंद लागुरी कानूनी प्रक्रिया के तहत स्वतंत्र जांच कर रहे हैं। गुरुवार को उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण कर सुरक्षा अवरोध हटाने और रिपेयर कार्य शुरू करने की अनुमति दी।
प्रोडक्शन लाइन पर असर, करोड़ों का नुकसान
हादसे के बाद से SMS-2 की एक मिक्सर मशीन बंद पड़ी है, जिससे उत्पादन पर सीधा असर पड़ा है। सूत्रों के मुताबिक, बीएसएल को प्रतिदिन करीब दो करोड़ रुपये का नुकसान झेलना पड़ रहा है। बीते दस दिनों में कुल नुकसान 20 करोड़ रुपये से अधिक बताया जा रहा है। ब्लास्ट फर्नेस से लेकर कास्टिंग तक की पूरी उत्पादन श्रृंखला बाधित है। सूत्रों का कहना है कि बीएसएल का लगभग एक-तिहाई हॉट मेटल उत्पादन और SMS-2 का आधा प्रोडक्शन प्रभावित हुआ है।
मरम्मत कार्य शुरू, सुरक्षा अनुमति की प्रक्रिया जारी
फैक्ट्री इंस्पेक्टर ने जांच के बाद 34 फीट ऊंचाई पर झूलते लेडल को उतारने की अनुमति दी है। टूटी हुई रोप को पूरी तरह बदलने और क्रेन में कई नए पार्ट्स लगाने के आदेश दिए गए हैं। रिपेयरिंग कार्य पूरा होने के बाद बीएसएल को मिक्सर मशीन फिर से चालू करने के लिए चीफ फैक्ट्री इंस्पेक्टर से अनुमति लेनी होगी।
