Bokaro: उपायुक्त विजया जाधव के निर्देश पर आगामी 15 जुलाई तक अलग-अलग प्रखंडों में पेंशन, दिव्यांगता शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में शनिवार को पेंशन/दिव्यांगता शिविर का आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चास में आयोजन किया गया है। जहां काफी संख्या में ग्रामीण आमजनों ने पेंशन से संबंधित समस्याओं को रखा। वहीं, दिव्यांगजनों ने अपनी दिव्यांगता की जांच कराई।
शिविर में आम जनों का स्वास्थ्य जांच भी स्थानीय चिकित्सक एवं टीम द्वारा किया गया। आज शिविर में कुल 111 दिव्यांगजनों ने जांच कराया, जिसमें 40 फीसदी से ज्यादा दिव्यांगता वाले 50 दिव्यांगजन को चिन्हित किया गया। 18 लोगों ने आयुष्मान कार्ड, सिकल सेल एनिमिया जांच 79 लोगों ने, आभा कार्ड निर्माण 45 लोगों ने, फइलेरिया जांच 20 लोगों ने, हाईपर टेंशन एवं ब्लड सुगर की जांच 105 लोगों ने करवाया।
परिवार नियोजन से संबंधित 75 लोगों के बीच सामग्री वितरित की गई एवं जनरल ओपीडी में 50 लोगों ने स्वास्थ्य जांच करवाया। सोमवार को पेंशन/दिव्यांगता शिविर का आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नावाडीह में किया जाएगा।
वहीं, जिले के सभी प्रखंड सह अंचल कार्यालयों में विशेष राजस्व शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जो आगामी 29 जून 2024 तक जारी रहेगा। इसी क्रम में शनिवार को भी जिले के सभी प्रखंड सह अंचल कार्यालयों में शिविर का आयोजन किया गया। जहां खतियानी रैयत के उत्तराधिकारियों एवं आपसी बंटवारा के आधार पर दाखिल – खारिज के लिए आवेदन प्राप्त किए गएं। शिविर में भूमि संबंधित अन्य समस्याओं का भी निराकरण संबंधित अंचल के अंचलाधिकारियों द्वारा किया गया।
साथ ही, अग्रतर कार्रवाई के लिए आवेदन प्राप्त किया गया। शिविर में काफी संख्या में आमजन शामिल हुए। चास अंचल कार्यालय स्थित शिविर का डीसीएलआर चास श्री प्रभास दत्ता ने जायजा लिया।
उधर, परिवहन विभाग की टीम ने कसमार प्रखंड सभागार में शिविर का आयोजन किया। जहां ड्राइविंग लाइसेंस, सड़क सुरक्षा, मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना 2022, झारखंड गुड सेमेरिटन पॉलिसी 2020 एवं हिट एंड रन से संबंधित आवेदन आमजनों से प्राप्त किया गया। सोमवार को नावाडीह प्रखंड सभागार में शिविर का आयोजन किया जाएगा। सभी शिविरों में आमजनों की भीड़ उमड़ रही है। आमजनों की समस्याओं का ऑन स्पॉट निष्पादन हो रहा है।