Hindi News

विस्थापितों के मुद्दे पर सांसद ढुलू महतो ने की केंद्रीय इस्पात मंत्री से जोशीली मुलाकात, बोकारो आने का लिया वादा


Bokaro: सांसद ढुलू महतो ने विस्थापितों के ग्यारह सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल के साथ केंद्रीय इस्पात एवं भारी उद्योग मंत्री एचडी कुमारस्वामी और सेल चेयरमैन अमरेंद्रु प्रकाश से मुलाकात की। इस दौरान विस्थापितों ने 17 सूत्री मांग पत्र सौंपा। इस्पात मंत्री ने इन मुद्दों को गंभीरता से सुना और बोकारो आने की बात कही।

मुख्य मांगें और समस्याएं

विस्थापितों ने चतुर्थ श्रेणी के पद पर आरक्षण को बहाल करने, अप्रेंटिस पास चयनित विस्थापितों की नियुक्ति और 4328 चयनित विस्थापितों के शेष आवेदकों को अप्रेंटिस के रूप में समायोजित करने की मांग की। इसके अलावा, आउटसोर्सिंग के तहत शिक्षित बेरोजगारों को बीएसएल (BSL) के वेतनमान में समायोजित करने, बहाली की उम्र 45 वर्ष करने, 40 हजार वेतन के नीचे के पदों में 75% स्थानीय नियोजन और 19 गांवों को पंचायत गठन में एनओसी (NOC) देने की मांग की गई। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

विस्थापितों के पुनर्वास की दिशा में कदम

विस्थापित संगठनों के साथ हुए समझौते को लागू करने, परती जमीन को वापस करने, और पुनर्वास क्षेत्र में रियायती दर पर बीएसएल (BSL) से पानी और बिजली देने की भी मांग की गई। सांसद ढुलू महतो ने कहा कि विस्थापितों के मुद्दे का समाधान हर हाल में निकलना चाहिए ताकि भविष्य में कोई विस्थापित अपनी पीढ़ी को संघर्ष में न खो दे। प्रतिनिधि मंडल में साधु शरण गोप, भगवान प्रसाद साहू, सहदेव साव, बैजनाथ बेसरा, रघुनाथ महतो, हसनुल अंसारी, इरफान अंसारी, कन्हैया पांडे, गोसूल आजम , फूलचंद महतो और अनूप कुमार थे।

Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

#Bokaro #DhulluMahato #SteelMinister #DisplacedPeople #BokaroNews #SteelPlant #BokaroIssues #Jharkhand #BokaroUpdates #SteelSector


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!