Bokaro: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) दिल्ली के तर्ज पर शहर के बोकारो जनरल अस्पताल (BGH) में भी अमृत फार्मेसी (Amrit Pharmacy) की सुविधा शुरू कर दी गई है। यह फार्मेसी बीजीएच के अस्थि रोग विभाग के ओपीडी ब्लॉक में खोली गई है।
Click to follow in Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
अमृत फार्मेसी का उद्घाटन प्रभारी निदेशक अतानु भौमिक ने किया। अमृत फार्मेसी से चिकित्सक के प्रिस्क्रिप्शन पर दवा, सर्जिकल कंज्यूमेबल्स एवं इंप्लांट्स खरीदा जा सकता है। अमृत फार्मेसी के कांउटरों पर करीब 1500 से अधिक दवाइयों की एक विस्तृत श्रृंखला मौजूद होगी, जो रोगियों की जरूरतों को पूरा करने में सक्षम होगी।
बीएसएल के चीफ ऑफ़ कम्युनिकेशन, मणिकांत धान ने बताया कि अमृत फार्मेसी में दवाएं, सर्जिकल उपभोग्य वस्तुएं और इम्प्लांट एमआरपी दरों से 30% कम पर उपलब्ध हैं।
उन्होंने कहा कि मरीजों को सुलभ और सस्ती दवाएं प्रदान करने के लिए यह अनूठी पहल संस्थान की प्रतिबद्धता में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। बीजीएच द्वारा गुणवत्ता से समझौता किए बिना रोगियों को सस्ती दवाइयां प्रदान करना गर्व का विषय है।
बता दें, बीजीएच और मेसर्स एचएलएल लाइफ केयर लिमिटेड के अमृत फार्मेसी के बीच पिछले साल 20 जुलाई 2023 में एमओयू पर हस्ताक्षर हुआ था।