Bokaro: बोकारो स्टील आफिसर्स एसोसिएशन (BSOA) के द्विवार्षिक चुनाव का नॉमिनेशन शुरू हुए दो दिन बीत गए, पर अभी तक प्रेजिडेंट, जनरल सेक्रेटरी और कोषाध्यक्ष के पदों पर सिर्फ एक-एक ही नामांकन हुआ है। वह भी ए के सिंह गुट का। इनके अलावा 11 अधिकारियो ने जोनल रिप्रेजेन्टेटिव पद पर नामांकन किया है। हालांकि नामांकन की अंतिम तिथि 20 नवंबर है, पर चुनाव को लेकर गरमा-गर्मी पिछले बार के चुनाव जैसी नहीं दिख रही है।
अधिकारियों के बीच चुनाव की चर्चा तो है, पर स्तिथि दुविधा भरी है, माहौल को देखते हुए अभी तक कोई दूसरा गुट मजबूती से सामने नहीं आ रहा है। इधर अध्यक्ष पद के लिए ए के सिंह, महासचिव पद पर मंतोष कुमार व कोषाध्यक्ष पद पर वी एस नारायण ने नामांकन पहले दिन सोमवार को ही कर दिया है। वह अधिकारियों के बीच अपनी दावेदारी मजबूत कर रहे है। लोगो को अपनी पिछले टर्म की उपलब्धियां बता रहे है।
मौके और माहौल का फायदा उठाते हुए, अध्यक्ष पद के दावेदार ए के सिंह ने मंगलवार को वेतन समझौते पर इस्पात मंत्रालय द्वारा दी गई मंजूरी की सुचना को जमकर परोसा। अधिकारियों को मैसेज भेजकर मुबारकबाद दिए। इसे चुनावी कैंपेन कहिये या लोगो तक मैसेज पहुंचाने का तरीका, ए के सिंह ने ख़ुशी जाहिर करते हुए वीडियो भी निकाला। पूछने पर उन्होंने कहा कि यह कोई चुनावी बात नहीं है, बल्कि हमलोगो के मेहनत के सफल होने की ख़ुशी है। Video देखें:
बता दें, BSOA चुनाव कि घोषणा शनिवार को हुई थी। चुनाव 5 दिसंबर को सेक्टर 4 एफ स्थित एसोसिएशन कार्यालय में होगा। निर्वाचन पदाधिकारी बीएसएल के सीजीएम पर्सनल पवन कुमार की ओर से चुनाव की सुचना जारी कर दी गई है। प्रेजिडेंट, जेनेरल सेक्रेटरी और कोषाध्यक्ष के साथ-साथ 32 जोनल रिप्रेजेन्टेटिव के पद पर चुनाव होना है। जारी सुचना के अनुसार नॉमिनेशन भरने की तिथि 15 से 20 नवंबर निर्धारित की गई है। 23 नवंबर तक नॉमिनेशन वापस लिया जा सकता है। प्रत्याशियों के फाइनल सूची 25 नवंबर को जारी कर दी जाएगी। इस बाद चुनाव को लेकर प्रत्याशी अपने स्तर से चुनाव प्रचार करना शुरू कर देंगे। इस बार करीब 1800 अधिकारी वोटर है।