Bokaro: बोकारो के सेक्टर-04 स्थित कैराली स्प्रिंगडेल स्कूल में रविवार को कैरेली कल्चरल एसोसिएशन द्वारा भव्य ओणम लंच का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बोकारो वासियों ने केरल के पारंपरिक और लजीज व्यंजनों का स्वाद चखा। उपस्थित लोगों ने एक-दूसरे को ‘हैप्पी ओणम’ कहकर शुभकामनाएं दीं।
दो दर्जन से अधिक व्यंजन परोसे गए
ओणम लंच में 24 से अधिक पारंपरिक व्यंजन परोसे गए। इनमें चावल, घी, दाल, सांभर, अवियल, टोरन, पचड़ी, उपेरी, पापड़, केला, विभिन्न प्रकार के अचार और खीर जैसे स्वादिष्ट पकवान शामिल थे। भोजन की तैयारी केएस पिल्लई, उन्नी पिल्लई और अनिल कुमार ने की।

पारंपरिक सजावट और रंगोली बनी आकर्षण
स्कूल परिसर को फूलों और रंगों से सजाया गया था। मुख्य द्वार से लेकर भीतर तक रंग-बिरंगे फूलों की सजावट ने माहौल को उत्सवमय बना दिया। विशेष रूप से वासुदेवन, अभिलाष और टीम द्वारा बनाई गई भव्य फूलों की रंगोली आकर्षण का केंद्र रही।
मुख्य अतिथि और पदाधिकारियों की उपस्थिति
कार्यक्रम में बीएसएनएल नगर सेवा विभाग के सीजीएम कुंदन कुमार, मानव संसाधन हरिहरन, श्री अय्यप्पा पब्लिक स्कूल के अध्यक्ष पी. राजगोपाल और अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित थे। एसोसिएशन अध्यक्ष ए.एफ. मरियादास, सचिव शशि करात और समिति के पदाधिकारियों ने ओणम के सांस्कृतिक महत्व पर प्रकाश डाला।
