Bokaro: बोकारो स्टील प्लांट (BSL) के अंदर आर एंड आर विभाग के पास ब्रिज नंबर 3 पर सोमवार को एक ट्रक की चपेट में आने से दूसरे ट्रक के 55 वर्षीय हेल्पर की मौत हो गई. मृतक बी पांडे एल एच कॉलोनी का रहने वाले थे. वह ट्रक में बीएसएल के सेकेंडरी प्रोडक्ट लोड करने प्लांट में आये थे.
संचार प्रमुख, बीएसएल, मणिकांत धान ने कहा, “आज सुबह लगभग 10 बजे संयंत्र के अंदर हुई दुखद घटना घटी. मृतक कोई नियमित बीएसएल कर्मचारी या ठेका कर्मचारी नहीं थे, बल्कि एक ट्रक हेल्पर थे जो अतुल स्टील प्रोसेसर कंपनी के लिए प्लांट से सामान लोड करने आये थे.
बताया जा रहा है कि चामुंडा इंटरप्राइजेज के अन्य ट्रांसपोर्टर के एक ट्रक ने उसे टक्कर मार दी जिससे उसकी मौत हो गई. घटना के बाद परिजन बीएसएल प्रबंधन से मुआवजे की मांग कर रहे हैं.
ज्ञात हो एक दिन पहले बीएसएल द्वारा संयंत्र में सुरक्षा संस्कृति में सुधार के लिए “कवच” नामक एक सॉफ्टवेयर एप्लिकेशन एक्सीडेंट रिडक्शन टूल (एआरटी) लॉन्च किया है.