Hindi News

Dalmia Cement Plant में ठेका मज़दूर की पिटाई से मौत, एक लापता


Bokaro: बालीडीह थाना क्षेत्र के डालमिया सीमेंट प्लांट के वर्कर्स कैंप में मंगलवार देर रात एक ठेका मजदूर की कथित तौर पर पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी जबकि एक मजदूर लापता है. घटना के विरोध में बुधवार को ठेका मजदूरों ने प्रदर्शन किया और डालमिया कैंपस के अंदर सीमेंट लोडिंग का काम बंद कर दिया.

हालांकि बुधवार शाम तक इस संबंध में बालीडीह थाने में प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गई है। मृतक का शव बीजीएच अस्पताल में है। डालमिया सीमेंट प्रबंधन स्तिथि को नियंत्रण करने में लगा हुआ है। बोकारो के एसपी चंदन कुमार झा ने कहा, “इस संबंध में पुलिस की जांच जारी है.”

अन्य मजदूरों ने कहा, ”नागेंद्र कुमार यादव (45) को ठेका कंपनी के लोगों ने पीट-पीट कर मार डाला. इस घटना में एक अन्य मजदूर जुगल टेटे लापता है. मृतक डालमिया सीमेंट प्लांट की ठेका कंपनी दुर्गा एंटरप्राइज के तहत लोडिंग का काम करता था”.

मजदूरों ने बताया कि मृतक और लापता मजदूर जुगल ने ओवरटाइम ड्यूटी करने से मना कर दिया था. जिससे ठेकेदार के लोग भड़क गए और उन्होंने यादव को घसीटकर कमरे से बाहर निकाला और इतनी बुरी तरह पीटा कि उसकी मौत हो गई. वह बिहार के सीवान जिले का रहने वाला था. अन्य जुगल जो लापता है ओडिशा का रहने वाला है.

डालमिया में लाम करने वाले ठेका मजदूर चाहते हैं कि नागेंद्र के परिजनों को उचित मुआवजा मिलें. आरोपियों के खिलाफ थाने में हत्या का रिपोर्ट दर्ज हो। इसके अलावा, गायब जुगल टेटे को कर निकाला जाए.

डालमिया सीमेंट, प्रवक्ता, श्यामलाल साहू ने कहा, “हमें यह बताते हुए खेद है कि झारखंड में हमारे बोकारो संयंत्र के श्रमिक शिविर में एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई, जिसमें एक ठेका मजदूर नागेंद्र यादव की मौत हो गई। यह घटना मंगलवार, 16 मार्च को हुई। 2022 रात 10:00 बजे”।

साहू ने यह भी कहा, “जैसे ही हमें इस दुर्घटना की सूचना मिली, हम यादव को बीजीएच अस्पताल ले गए, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। मामले को तुरंत स्थानीय पुलिस अधिकारियों के संज्ञान में लाया गया और उन्होंने अपनी जांच शुरू कर दी है। हम हैं दोषियों को न्याय के कटघरे में लाने के लिए जांच एजेंसियों और कानून के साथ पूरी तरह से सहयोग कर रहा है।”

“डालमिया प्रबंधन मृतक के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करता है और हम शोक संतप्त परिवार को हर संभव मदद देने के लिए ठेकेदार – दुर्गा एंटरप्राइजेज के साथ काम करेंगे। हम डालमिया भारत में आंतरिक सद्भाव और स्वस्थ कामकाजी माहौल बनाए रखने के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता देते हैं और करेंगे यह सुनिश्चित करने की दिशा में हमारे ठेकेदारों के साथ काम करें कि भविष्य में ऐसी अप्रिय घटनाएं न हों।”


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!