By J Mahto
तालगड़िया : चंदनकियारी प्रखंड के पर्वतपुर स्थित आदर्श विद्या आश्रम में ऑल इंडिया एस सी एण्ड एस टी वैलफेयर एसोसिएशन और ओएनजीसी के सहयोग तथा बिनोद बिहारी महतो मिशन की ओर से पुस्तकालय का उदघाटन किया गया। मौके पर ओएनजीसी के अधिकारी सह एसोसिएशन के आर के कनोजिया तथा सचिव सह मुख्य प्रबंधक (वित्त) कल्याण इंदुवार , सी सी आर्य मुख्य रूप से उपस्थित रहे। कहा कि शिक्षा ही समाज को सभ्य व सुसंस्कृत बनाती है। यह पुस्तकालय से स्थानीय लोगों के लिए अध्ययन का केन्द्र होगा।

यहां के लोगों की काफी पुरानी मांग थी। कहा कि अब इस पुस्तकालय से विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी के लिए काफी उपयोगी साबित होगी। ओएनजीसी समाज कल्याण व क्षेत्र की विकास के लिए निरंतर प्रयासरत है । सियालजोरी थाना प्रभारी अनिल कुमार टुडू ने कहा कि पुस्तकालय ज्ञान का भंडार है। शिक्षा ही मानव जीवन के उन्नति का आधार है । साथ ही ग्रामीण युवक युवतियों को इससे लाभ लेने की अपील की। इसके पूर्व पुस्तकालय का विधिवत उदघाटन किया। मौके पर बनगड़िया ओपी प्रभारी प्रिंस कुमार सिंह, रंजित मित्रा, जीवन लाहा, राजेन्द्र प्रसाद महतो, लक्ष्मण साव, परीक्षित रजवार, पवित्र माजी, जयदेव सरकार समेत अन्य थे।
