Bokaro: प्याज की बढ़ती कीमतों ने एक बार फिर जनता को परेशान करना शुरू कर दिया है। बोकारो में प्याज की कीमतों ने आसमान छूना शुरू कर दिया है। स्तिथ यह है की बाजार में संतरे से अधिक दाम पर प्याज बिक रहा है।
शनिवार को बोकारो के सभी सब्जी मंडियों में प्याज 55 से 60 रुपए प्रति किलो बिक रहा है। वहीं संतरा 50 से 55 रुपया किलो में मिल रहा है। दुंदीबाग़ होलसेल में प्याज की कीमत 50 रुपये प्रति किलो हो गई है। जिस कर प्याज के फुटकर व्यवसायी 55 से 60 रुपया किलो बेच रहे है।
झारखण्ड के अन्य शहरों की तरह बोकारो में प्याज की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं। पिछले 15 दिनों में प्याज की कीमतों में 50 फीसद तक का इजाफा देखने को मिला है। इससे पहले प्याज का रेट 20-30 रुपये प्रति किलो फुटकर का था। थोक विक्रेताओं के मुताबिक, दिवाली तक प्याज की कीमत में और भी इजाफा देखने को मिल सकता है।
सिटी सेंटर हटिया में प्याज विक्रेता संतोष कुमार ने कहा कि, “थोक विक्रेता कह रहे हैं कि महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश जैसे प्रमुख उत्पादक राज्यों से प्याज की आपूर्ति नहीं के बराबर मिल रही है। इस कारण रेट बढ़ गया है”।
इस हफ्ते सोमवार से प्याज के दाम बढ़ने शुरू हो गए हैं। जो बढ़ते ही जा रहे है। एक सब्जी विक्रेता ने कहा कि अगर आपूर्ति की कमी को पूरा नहीं किया गया तो कीमतें जल्द ही 100 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच जाएंगी।