Bokaro: चार साल पहले-इंटरनेट पर राजस्थान के जयपुर की एक किशोरी की दोस्ती गोमिया के एक युवक से हुई। बातचीत चलती रही और दोनों में प्यार हो गया। फिर किशोरी अपने घरवालों को बिना कुछ बताए 12 मार्च को प्रेमी से मिलने के लिए अकेली गोमिया पहुंच गई और दोनों ने मंदिर में शादी कर ली उधर, किशोरी के स्वजन ने उसके अपहरण की आशंका जताते हुए थाना में मामला दर्ज करा दिया।
Click to join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
जिसके बाद सोमवार को राजस्थान पुलिस किशोरी की तलाश करते हुए गोमिया पहुंच गई। दोनों को राजस्थान ले जाने का काफी प्रयास किया गया तो किशोरी ने हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू कर दिया। आखिर तेनुघाट कोर्ट से आदेश लेकर दोनों को सोमवार देर रात राजस्थान ले जाया गया।
आनलाइन लूडो खेलने के दौरान जयपुर की किशोरी का संपर्क गोमिया के युवक से हुआ। दोनों ने एक दूसरे का नंबर आदान-प्रदान किया और फिर बातचीत होने लगी। इसी दौरान दोनों एक-दूसरे को दिल दे बैठे। फिर 12 मार्च को किशोरी घर में बिना कुछ बताए प्रेमी से मिलने गोमिया पहुंच गई और स्थानीय शिव मंदिर में विवाह रचाने के बाद ससुराल में रहने लगी।
जयपुर पुलिस ने तकनीकी शाखा की मदद से पुलिस ने किशोरी का लोकेशन पता कराया और फिर प्रेमी के घर स्वांग पहुंची। किशोरी के पिता ने जब बेटी की मांग में सिंदूर देखा तो दंग रह गए। बेटी ने पिता को घर जाने से मना कर दिया। महिला पुलिस ने दोनों को राजस्थान ले जाने का प्रयास किया लेकिन किशोरी ने वहीं हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू कर दिया।
किशोरी ने अपनी मर्जी से आकर शादी रचाने की बात कही। किसी तरह दोनों को तेनुघाट कोर्ट ले जाया गया। वहां भी किशोरी ने काफी ड्रामा किया और आत्महत्या कर लेने की धमकी देती रही। ट्रांजिट रिमांड मिलने के बाद सोमवार देर रात जयपुर ले जाया गया।