Bokaro: डीसी कुलदीप चौधरी ने सोमवार को अलकुशा पंचायत भवन का निरीक्षण किया। उनके साथ उप विकास आयुक्त कीर्तीश्री जी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी वीणा कुमारी आदि थे। उन्होंने भवन में संचालित होने वाले तेजस्विनी अध्ययन केंद्र की तैयारियों का जायजा लिया। उपायुक्त ने केंद्र संचालन के लिए आवंटित कमरों एवं अब तक की गई तैयारी का चास बीडीओ मिथिलेश कुमार एवं अंचलाधिकारी दीलीप कुमार से जानकारी ली। उन्होंने ससमय सभी तैयारी पूर्ण करने को कहा। कहा कि किसी तरह की कोई चूक नहीं होनी चाहिए।
उपायुक्त एवं उप विकास आयुक्त ने ड्राप आउट बच्चियों जिन्होंने केंद्र में अध्ययन करने को लेकर निबंधन करवाया है उनसे भी बात की। जाना कि उन्होंने विद्यालय क्यों छोड़ दिया। इसके अलावा जिला जनसंपर्क पदाधिकारी को टू वे कम्यूनिकेशन सिस्टम की व्यवस्था करने, बैक ड्राप, फलैक्स आदि लगाने को जरूरी दिशा – निर्देश दिया।
उल्लेखनीय हो कि, मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन द्वारा चास प्रखंड अंतर्गत अलकुशा पंचायत भवन में तेजस्विनी अध्ययन केंद्र का शुभारंभ किया जाएगा। माननीय मुख्यमंत्री केंद्र में निबंधित ड्राप आउट छात्राओं से वीडियो संवाद के माध्यम से संवाद भी करेंगे।
मौके पर विशेष कार्य पदाधिकारी श्री विवेक सुमन, केंद्र संचालन कार्य से जुड़े स्कूलनेट इंडिया लिमिटेड के प्रतिनिधि, पंचायत की मुखिया, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार समेत अन्य उपस्थित थे। जानकारी हो कि, तेजस्विनी अध्ययन केंद्र में 14 – 24 वर्ष की किशोरियों और युवतियों के सामाजिक आर्थिक विकास के लिए शिक्षा के साथ – साथ कौशल विकास का प्रशिक्षण दिया जाएगा। साथ ही किशोरियों और युवतियों को स्वरोजगार से भी जोड़ा जाएगा।