Bokaro: बोकारो में सेक्टर 5 में बने हुए आरटीपीसीआर (RTPCR) लैब को चालू कराने की मांग जिला भाजपा और कांग्रेस दोनों ही कर रहे है। पर अब तक हेमंत सरकार और स्वास्थ मंत्री बन्ना गुप्ता ने इस तरफ कोई कदम नहीं उठाया है। कुछ दिनों पहले झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस महासचिव ने बन्ना गुप्ता से मिलकर RTPCR लैब चालू कराने की मांग की थी। आर आज बोकारो विधायक ने मुख्य सचिव को इस बाबत पत्र लिखा है।
बोकारो विधायक ने RTPCR लैब को लेकर यह लिखा –
बोकारो विधायक बिरंची नारायण ने कोविड के नए वैरियंट BF7 के मद्देनजर आज झारखंड सरकार के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर बोकारो में तैयार RTPCR लैब को चालू कराने के लिए आवश्यक पहल करने का मांग किए ।
यह लैब विगत 8 माह पूर्व ही बन कर तैयार हो चुका है, परंतु अब तक यह प्रयोगशाला चालू नहीं हुई है। वर्तमान समय में चीन, जापान, अमरीका सहित अनेक देषों में वैष्विक महामारी कोविड के नये वैरियंट BF7 का प्रकोप बढ़ गया है।
भारत सरकार ने इसके नियंत्रण के लिए 4T टेस्ट-ट्रैक-ट्रीट-टीकाकरण और कोविड प्रोटोकॉल के पालन का फॉर्मुला दिया है। बताया जा रहा है कि BF7 वैरियंट, ऑमीेक्रॉन से 17-18 गुणा ज्यादा खतरनाक है, ऐसी स्थिति में टेस्टिंग और रिपॉटिंग में अधिक समय लगने से स्थिति भयावह हो सकती है।
अब तक बोकारोवासियों के RTPCR जाँच सैम्पल को धनबाद या राँची भेजा जाता रहा है। बोकारो में स्थापित RTPCR लैब को शुरू कराने हेतु ICMR से मंजूरी एवं झारखण्ड सरकार को इसके संचालन हेतु किसी डायग्नोस्टिक पार्टनर की नियुक्ति की आवस्यकता है।
स्वेता सिंह ने RTPCR लैब को लेकर यह कहा –
हमारे बोकारो जिला के सेक्टर -5 में RTPCR लैब लगाया गया है। जहां RTPCR मशीन काफी महीनों से बंध पड़ी धूल खा रही है। जिससे आम लोगों के स्वास्थ के साथ साथ सरकार की लाखों की लागत से लगे ये मशीने भी धूमिल हो रही है। आशा आप बोकारो में लगे इस RTPCR मशीन को जल्द से जल्द उपयोग में लाएंगे जिससे बोकारो वासियों उनकी कोविड की रिपोर्ट समय रहते मिल सके। इसके लिए समस्त बोकारोवासी सदा पके आभारी रहेंगे।
इस भी पढ़े Bokaro में 8 महीने से बनकर तैयार है RTPCR लैब, सरकार शायद उद्धघाटन करना भूल गई-
Bokaro में 8 महीने से बनकर तैयार है RTPCR लैब, सरकार शायद उद्धघाटन करना भूल गई