Bokaro: पड़ रही कड़ाके की ठंड, कुहासा और शीतलहरी को देखते हुए राज्य के सभी सरकारी और निजी स्कूलों के संचालन का समय बदल दिया गया है। राज्य के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के अपर सचिव कुमुद सहाय ने इस बाबत आदेश गुरुवार को जारी कर दिया है।
Follow in Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
बोकारो की डीडीसी कीर्तिश्री जी ने उक्त आदेश की पुष्टि करते हुए कहा है कि, जिला शिक्षक अधीक्षक ने समय को तत्काल प्रभाव से बदलने का आदेश स्कूलों के लिए जारी कर दिया है। इस सम्बंधित पत्र सब सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को भेजा जा रहा है।
कई प्राइवेट स्कूलों की पत्र प्राप्त हो गया है। वह बच्चो और अभिभावकों को सुचना देने की प्रक्रिया में है। डीपीएस बोकारो ने समय बदलाव की सुचना जारी कर दी है।
जारी आदेश में कहा गया है कि राज्य में शीतलहरी के बढ़ते प्रभाव को दृष्टिगत रखते हुए राज्य में संचालित सभी कोटि के सरकारी, गैर सरकारी सहायता प्राप्त / गैर सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) एवं सभी निजी विद्यालयों में 19 जनवरी से 25 जनवरी, 2024 तक के लिये वर्ग-KG से वर्ग-5 तक की कक्षाएं पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न 2 बजे तक संचालित होगी।
आदेश के अनुसार वर्ग-6 से वर्ग-12 तक की कक्षायें पूर्वाह्न 9 बजे से अपराह्न 3 बजे तक संचालित होंगी। मध्याह्न भोजन पूवर्वत चालू रहेगा। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा। इसपर विभागीय सचिव का अनुमोदन प्राप्त है। बताते चलें कि अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने स्कूल के समय में बदलाव करने या बंद करने की मांग की थी।