Hindi News Uncategorized

पंचायत चुनाव: क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन नहीं हो इसे सुनिश्चित करने का आदेश


Bokaro: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने मंगलवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 के सफल संचालन एवं शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में सुव्यवस्थित रुप से चुनाव संपन्न कराने के लिए गठित विभिन्न कोषांगों के वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने क्रमवार सभी कोषांगों (निर्वाचन,मतपत्र परिवहन, कार्मिक, एमसीएमसी एवं अन्य कोषांगों) के वरीय पदाधिकारियों के साथ बिंदुवार कार्यों की समीक्षा की और जरूरी दिशा – निर्देश दिया।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने सभी कोषांगों के वरीय/नोडल पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि कोषांग के कार्यों का एक टाइमलाइन या शेड्यूल बना लें एवं अगले दो दिनों में अधोहस्ताक्षरी से उसे सत्यापित करा लें। प्रशिक्षण कोषांग को निर्देश दिया गया कि ट्रेनिग का शेड्यूल बना कर कर्मियों का प्रशिक्षण शुरू कराएं। सभी निर्वाची पदाधिकारियों की ट्रेनिग आने वाले दिनों में करा लेने का निर्देश दिया। कार्मिक कोषांग द्वारा किए जा रहे इम्प्लॉय डाटा कलेक्शन एवं अपलोडिग कार्य की समीक्षा की। साथ ही रेंडमाइजेशन से संबंधित आवश्यक दिशा – निर्देश दिए।

हर पंचायत में एक क्लस्टर का निर्माण किया जाएगा। क्लस्टर पर कौन टीम काम करेगी, इसकी सूची अधोहस्ताक्षरी को उपलब्ध कराना एवं हर क्लस्टर के लिए वाहन का आंकलन सुनिश्चित कर रिपेार्ट करने को कहा। विधि व्यवस्था कोषांग के नोडल प्रभारी पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि किसी भी रिपोर्ट का संधारण करना, फोर्स की ड्यूटी लगाना आदि उनकी जिम्मेदारी होगी। मतपत्र कोषांग के नोडल पदाधिकारी को भी आवश्य निर्देश दिया गया। स्क्रूटनी अच्छे से हो इसका ध्यान रखेंगे।

आदर्श आचार संहिता कोषांग के नोडल पदाधिकारी को पंचायत क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन नहीं हो इसे सुनिश्चित करने को कहा। वरीय एवं नोडल पदाधिकारी को राज्य निर्वाचन आयोग, रांची के वेबसाइट पर निर्वाचन से संबंधित निदेश से पूर्णतः अवगत हो लेंगे ताकि कोषांग के प्रबंधन या संचालन में कोई असुविधा न हो तथा ससमय कार्य का त्वरित निष्पादन आयोग के दिशा निर्देश के अनुरूप पूरा किया जा सके। साथ ही सभी कोषांग एक दूसरे के साथ परस्पर समन्वय स्थापित करते हुए कार्यों का ससमय निष्पादन करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने मतदान कर्मियों को कहां से रवाना किया जाएगा इस पर भी चर्चा की और रूट चार्ट के अनुसार वाहनों का आकलन करने का संबंधित कोषांग के वरीय पदाधिकारी को जरूरी निर्देश दिया।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने प्रत्येक कोषांग के नोडल पदाधिकारियों को अपने-अपने कोषांग के पदाधिकारियों एवं सहायकों के साथ बैठक कर कार्य योजना तैयार करते हुए कार्य आवंटन से संबंधित विस्तृत आदेश निर्गत करने को कहा। बैठक में अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार, अपर समाहर्ता सादात अनवर, अनुमंडल पदाधिकारी चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो  अनंत कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी राज शेखर, जिला परिवहन पदाधिकारी संजीव कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रकाश कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल भारती, स्थापना उप समाहर्ता मनीषा वत्स समेत सभी कोषांगों के वरीय एवं नोडल पदाधिकारी उपस्थित थे।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!