Bokaro: शुक्रवार को उपायुक्त (डीसी) विजया जाधव ने बीएस सिटी के सेक्टर 12 में स्थित निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज के प्रगति कार्य की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को कार्य में गति लाने और अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए।
मेडिकल कॉलेज, हॉस्टल और भूमि अतिक्रमण पर चर्चा
बैठक में निर्माण कर रही एजेंसी के प्रतिनिधि ने अब तक किए गए कार्य की प्रगति का विवरण प्रस्तुत किया। उन्होंने मेडिकल कॉलेज, गर्ल्स हॉस्टल और ब्यास हॉस्टल के निर्माण संबंधी जानकारी दी। इसके अलावा, भूमि के आस-पास के अतिक्रमण और इलेक्ट्रिक पोल हटाने की आवश्यकता पर भी चर्चा की गई। उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को नियमानुसार जल्द से जल्द कार्यवाही करने का निर्देश दिया।
निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश
उपायुक्त ने निर्माण कार्य कर रही एजेंसी को परियोजना को समय पर पूरा करने के लिए पर्याप्त संख्या में श्रमिकों को लगाने का निर्देश दिया। साथ ही, उन्होंने निर्माण कार्य में गति लाने पर जोर दिया।
इस बैठक में अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, अनुमंडल पदाधिकारी चास प्रांजल ढ़ांडा, जिला नजारत उप समाहर्ता वंदना शेजवलकर, सीटी डीएसपी आलोक रंजन, भवन निगम के कार्यपालक अभियंता, बीएसएल के ए. के सिंह, अंचलाधिकारी चास दीवाकर दूबे, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार, एनएचआइ के प्रतिनिधि एवं निर्माण एजेंसी के अधिकारी उपस्थित थे।
Bokaro: मेडिकल कॉलेज के पास की जमीन बनी अवैध कब्जाधारियों का फेवरेट स्पॉट